Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जुवेंतस को छोड़ मैनचेस्टर युनाइटेड FC का हिस्सा बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो

जुवेंतस को छोड़ मैनचेस्टर युनाइटेड FC का हिस्सा बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो को मैनचेस्टर युनाइटेड ने दो सालों के लिए साइन किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 27, 2021 21:49 IST
Manchester United announces Cristiano Ronaldo joins the club
Image Source : GETTY Manchester United announces Cristiano Ronaldo joins the club

दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब जुवेंतस से मैनचेस्टर युनाइटेड में ट्रांसफर हो गए हैं। पांच बार के बैलॉन डी ऑर विजेता रोनाल्डो ने अपने करियर में 30 मेजर ट्रॉफी जीती हैं, जिसमें यूएएफए चैंपियंस लीग टाइटल्स, चार फीफा क्लब वर्ल्ड कप, सात (इंग्लैंड, स्पेन और इटली) के लीग टाइटल्स, पुर्तगाल के लिए यूरोपियन चैंपियनशिप जीती है।

रोनाल्डो को मैनचेस्टर युनाइटेड ने दो सालों के लिए साइन किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, रोनाल्डो का ट्रान्सफर 20 मिलियन यूरो में हुआ है, साथ ही रोनाल्डो को 3 मिलियन यूरो बोनस के तौर पर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि रोनाल्डो साल 2003 से साल 2009 तक मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए खेल चुके हैं। अपने पहले स्पेल में उन्होंने इस क्लब के लिए 292 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 118 गोल किए थे।

साल 2009 में वे रियाल मेड्रिड गए जहां उन्होंने 2018 तक खेला। उन्होंने इस क्लब के लिए कुल 438 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 450 गोल किए थे। फिर वे जुवेंतस का हिस्सा बने। वहां उन्होंने 134 मैचों में 101 गोल किए थे।

नीरज चोपड़ा के नाम से जाना जाएगा अब एएसआई स्टेडियम, राजनाथ सिंह ने किया सम्मानित

अब दोबारा वे मैनचेस्टर युनाइटेड आ गए हैं। इस बात की जानकारी खुद इस क्लब ने ट्वीट कर दी है। रोनाल्डो ने अब तक 897 क्लब मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 674 गोल किए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement