इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने युवा डिफेंडर कुइवर्थ एग्यूलर के साथ किया है। पेरु के युवा खिलाड़ी इससे पहले एलियांजा लिमा क्लब के साथ थे। 16 साल के एग्यूलर हालांकि अभी फिलहाल फीफा के नियमों के मुताबिक, 2021 के यूरोपियन सीजन तक एलियांजा क्लब में ही रहेंगे और फिर 18 साल पूरा होने के बाद उनका ट्रांसफर होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्लब ने करार की अवधि और वित्तीय खुलासे नहीं किए हैं।
एग्यूलर ने क्लब की वेबसाइट पर कहा, " सिटी में जाना मेरे करियर का बहुत बड़ा कदम है। मैं खुश हूं कि क्लब ने मुझे पहचाना। सिटी में शानदार खिलाड़ी हैं और फैन हैं। साथ ही उनके पास पेप गार्डियोला के रूप में एक बेहतरीन कोच भी हैं।"
एग्यूलर यूथ लेवल पर पेरु का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर में एलियांजा लिमा के लिए पदार्पण किया था और वह फस्र्ट टीम के लिए अब तक नौ मैच खेल चुके हैं।