Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. इस साल भारतीय क्लब में निवेश कर सकते हैं मैनचेस्टर सिटी के मालिक:सीईओ

इस साल भारतीय क्लब में निवेश कर सकते हैं मैनचेस्टर सिटी के मालिक:सीईओ

इंग्लिश प्रीमियर लीग के दिग्गज क्लब मैनचेस्टर सिटी के मालिक सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी) इस साल के अंत तक भारतीय फुटबॉल क्लब में निवेश की योजना बना रहे हैं। टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फेरान सोरियानो ने यह जानकारी दी।

Reported by: Bhasha
Published : March 05, 2019 11:51 IST
Manchester City
Image Source : GETTY IMAGES Manchester City

लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग के दिग्गज क्लब मैनचेस्टर सिटी के मालिक सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी) इस साल के अंत तक भारतीय फुटबॉल क्लब में निवेश की योजना बना रहे हैं। टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फेरान सोरियानो ने यह जानकारी दी।

 
मैनचेस्टर सिटी के मालिक और अबु धाबी शाही परिवार के शेख मनसोर ने हाल में चीन के तीसरी डिविजन के क्लब सिचुआन ज्यून्यू को खरीदा था जो उनका सातवां क्लब था। इससे पहले वह न्यूयार्क सिटी, मेलबर्न सिटी, जापान के योकोहामा एफ मरीनोज, एटलेटिको टार्क और गिरोना जैसे क्लबों को खरीद चुके हैं।
 
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.स्काइस्पोर्ट्स.काम ने सोरियानो के हवाले से कहा, ‘‘कुछ बाजारों और देशों में हमारी कुछ रुचि है जहां फुटबॉल को लेकर असली जुनून और मौके हैं, जैसे चीन, साथ ही भारत भी। इसलिए एशिया में और मौके हो सकते हैं।’’ 

ईपीएल अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी के सीईओ ने कहा कि उनका क्लब पिछले दो साल से भारतीय बाजार में मौके की तलाश कर रहा है। 
उन्होंने कहा, ‘‘इन सभी चीजों के बीच हमें धैर्य रखना होगा। हम लगभग दो साल से भारत में मौके तलाश रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि हम इस साल भारत में निवेश कर सकते हैं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement