Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मैनचेस्टर सिटी के मालिकों ने फ्रांस के क्लब ट्रॉयेस को खरीदा

मैनचेस्टर सिटी के मालिकों ने फ्रांस के क्लब ट्रॉयेस को खरीदा

सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी) पिछले मालिक डेनियल मेसोनी की हिस्सेदारी खरीदने के बाद ट्रॉयेस में बहुमत शेयरधारक बन गया है। 

Edited by: Bhasha
Published : September 03, 2020 17:48 IST
Football, sports
Image Source : GETTY IMAGES Football

फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के अबु धाबी के मालिकों ने गुरुवार को फ्रांस की दूसरी डिविजन की टीम ट्रॉयेस के रूप में 10वें क्लब को खरीदने की घोषणा की। सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी) पिछले मालिक डेनियल मेसोनी की हिस्सेदारी खरीदने के बाद ट्रॉयेस में बहुमत शेयरधारक बन गया है। 

सीएफजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फेरान सोरियानो ने कहा, ‘‘फ्रांस की फुटबॉल टीमों में पिछले कुछ समय से हमारी रुचि थी और हम ईएसटीएसी (ट्रॉयेस) पर गौर कर रहे थे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमने 10वें क्लब के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली और हम फ्रांस में हमारी स्थाई मौजूदगी है। ’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement