मास्को| अजरबेजान के ग्रैंडमास्टर रऊफ मामेदोव ने पांचवें दौर में जीत दर्ज करके भारत के युवा खिलाड़ी भरत सुब्रमण्यम का एयराफ्लोट ओपन शतरंज टूर्नामेंट में शानदार अभियान रोक दिया। रविवार को 51 चाल तक चली बाजी में जीत से मामेदोव 4.5 अंक के साथ एकल बढ़त पर पहुंच गये हैं।
मामेदोव ने 13 वर्षीय भारतीय को हराने के लिये अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। भारतीय खिलाड़ी ने पहले चार दौर में दो ग्रैंडमास्टर को हराया था। उन्होंने पिछले दौर में चीनी ग्रैंडमास्टर जियांचो झोउ और उससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त गैब्रियल सर्गीसियन को पराजित किया था।
अमेरिका के ग्रैंडमास्टर मैनुएल पेट्रोसियान ने भारत के एस पी सेतुरमन को हराया जिससे वह चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गये। भारत के सुब्रमण्यम, बी अधिबान और अरविंद चिदम्बरम तीनों के समान 3.5 अंक हैं और वे 13 अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।