Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोविड-19 के कारण मलेशिया ओपन स्थगित, साइना और श्रीकांत की उम्मीदों को लगा झटका

कोविड-19 के कारण मलेशिया ओपन स्थगित, साइना और श्रीकांत की उम्मीदों को लगा झटका

ओलंपिक क्वालीफाईंग की अंतिम दो बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में से एक मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट को मेजबान देश में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया है।

Reported by: Bhasha
Published : May 07, 2021 17:52 IST
Malaysia open postponed due to Covid-19, Saina and Srikanth's hopes set to blow
Image Source : GETTY IMAGES Malaysia open postponed due to Covid-19, Saina and Srikanth's hopes set to blow

नई दिल्ली। ओलंपिक क्वालीफाईंग की अंतिम दो बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में से एक मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट को मेजबान देश में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया जिससे साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत जैसे भारतीय खिलाड़ियों का टोक्यो खेलों में जगह बनाने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। यह 600,000 डालर इनामी प्रतियोगिता 25 से 30 मई के बीच कुआलालम्पुर में आयोजित की जानी थी। 

विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बयान में कहा, ‘‘आयोजकों और बीडब्ल्यूएफ ने सभी भागीदारों के लिये सुरक्षित टूर्नामेंट वातावरण मुहैया कराने के लिये अपनी तरफ से सभी प्रयास किये लेकिन हाल में मामले बढ़ने के कारण टूर्नामेंट स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।’’ 

इसमें कहा गया है,‘‘बीडब्ल्यूएफ पुष्टि करता है कि नये कार्यक्रम में होने वाला टूर्नामेंट ओलंपिक विंडो के अंतर्गत नहीं आएगा। नये टूर्नामेंट की तिथियों की बाद में पुष्टि की जाएगी।’’ 

यह फैसला लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना और पुरुष स्टार श्रीकांत की ओलंपिक में जगह बनाने की उम्मीदों के लिये करारा झटका है। इंडिया ओपन (11 से 16 मई) के स्थगित होने के बाद साइना और श्रीकांत की टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदें मलेशिया ओपन और फिर सिंगापुर ओपन (एक से छह नवंबर) पर टिकी थी। 

भारत के इन दोनों खिलाड़ियों का सिंगापुर में प्रतियोगिता में हिस्सा लेना मुश्किल है क्योंकि उस देश ने भारत से सभी उड़ान निलंबित कर रखी हैं। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) ने इस फैसले के बाद विश्व ईकाई से अपने खिलाड़ियों के क्वालीफिकेशन को लेकर स्पष्टता मांगी है। 

बाइ महासचिव अजय सिंघानिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतना महत्वपूर्ण क्वालीफायर इस तरह से स्थगित करना पड़ा लेकिन हालात ही ऐसे हैं।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘हमारे चार खिलाड़ी क्वालीफाई कर चुके हैं लेकिन साइना और श्रीकांत जैसे कुछ और क्वालीफाई कर सकते थे। मैने बीडब्ल्यूएफ सचिव थॉमस लुंड से बात करके भविष्य को लेकर तस्वीर स्पष्ट करने को कहा है।’’ 

भारत के पी वी सिंधु, बी साइ प्रणीत और पुरूष युगल टीम चिराग शेट्टी तथा सात्विक साइराज रांकिरेड्डी ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement