Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. चेल्सी में अपनी काबिलियत साबित करना चाहते हैं लुकाकू

चेल्सी में अपनी काबिलियत साबित करना चाहते हैं लुकाकू

लुकाकू ने इंटर मिलान को सेरी ए खिताब दिलाने के बाद चेल्सी क्लब में वापसी की है, जहां वह 2011 से 2014 के बीच खेले थे।

Edited by: IANS
Published on: August 20, 2021 12:16 IST
Lukaku, Chelsea, Sports, Football - India TV Hindi
Image Source : GETTY Lukaku

बेल्जियम के स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकू ने यह साबित करने की कसम खाई है कि वह 13.4 करोड़ डॉलर के ट्रांसफर फीस के लायक हैं। लुकाकू ने कहा है कि वह चेल्सी में अपनी काबिलियत साबित करेंगे क्योंकि हालिया करार ने उन्हें क्लब का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है।

लुकाकू ने इंटर मिलान को सेरी ए खिताब दिलाने के बाद चेल्सी क्लब में वापसी की है, जहां वह 2011 से 2014 के बीच खेले थे। चेल्सी में लुकाकू को टैमी अब्राहम के रोमा जाने से खाली हुई नंबर-9 जर्सी मिली है।

यह भी पढ़ें- आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए किया टीम का एलान

लुकाकू ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ''सपना एक वास्तविकता है, इसलिए अब मुझे पिच पर खुद को साबित करना होगा। अब मैं यहां हूं, यह काम करने का समय है और मेरे प्रदर्शन को बात करने का समय है। एक फुटबॉलर के रूप में, आप अपने सपनों को हासिल करने के लिए लड़ते हैं। मैं यहां हूं अब और मैं पिच पर रहने और अपने साथियों के साथ प्रदर्शन करने का इंतजार नहीं कर सकता।''

यह भी पढ़ें- आर श्रीधर का खुलासा, बुमराह और एंडरसन के बीच हुए विवाद के कारण बिगड़ गया था मामला !

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ''फारवर्ड क्लब में अपने दूसरे कार्यकाल में आर्सेनल के खिलाफ पहली बार खेल सकते हैं और उनका मानना है कि प्रीमियर लीग में एवर्टन और मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलने के बाद उनके खेल में एक अतिरिक्त आयाम जुड़ गया है।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement