Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोरोना वायरस के कारण लंदन मैराथन 4 अक्टूबर तक के लिए स्थगित

कोरोना वायरस के कारण लंदन मैराथन 4 अक्टूबर तक के लिए स्थगित

धावक अपनी एंट्री को 2021 में होने वाली मैराथन तक के लिए भी स्थागित कर सकते हैं जो अगले साल 25 अप्रैल को होने वाली है।  

Reported by: IANS
Published on: March 14, 2020 14:02 IST
London Marathon postponed until 4 October due to Corona virus- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES London Marathon postponed until 4 October due to Corona virus

लंदन। इस साल होने वाली प्रतिष्ठित लंदन मैराथन कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई है। यह मैराथन पहले 24 अप्रैल को होनी थी जिसे अब चार अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने कहा है कि हर धावक बाद में होने वाले आयोजन में अपना स्थान सुरक्षित पाएगा। साथ ही कहा है कि जो धावक इसमें हिस्सा न लेने का फैसला करते हैं और किसी कारणवश हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो उनकी फीस वापस दे दी जाएगी।

धावक अपनी एंट्री को 2021 में होने वाली मैराथन तक के लिए भी स्थागित कर सकते हैं जो अगले साल 25 अप्रैल को होने वाली है।

टूर्नामेंट के निदेशक ह्यूज ब्रशर ने कहा, "इस समय पूरा विश्व अजीब स्थिति में हैं क्योंकि कोरोनावायरस का कहर पूरे विश्व में फैलता जा रहा है। ऐसे समय हर किसी का स्वास्थ सभी की प्राथमिकता है।"

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि यह खबर कितने लोगों के लिए निराशाजनक है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement