लंदन: लंदन मैराथन भारतीय समयानुसार कुछ ही घंटे बाद शुरू होने वाला है तथा इस बार धावकों की संख्या के मामले में लंदन मैराथन नया रिकॉर्ड कायम कर सकता है। आयोजकों के अनुसार, लंदन मैराथन में हिस्सा लेने के लिए 38,000 लोगों ने पंजीकरण करवाया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लंदन मैराथन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शनिवार को जब समाप्त की गई, तब तक 38,262 प्रतिभागियों के आवेदन मंजूर किए जा चुके थे।
इस तरह इस बार लंदन मैराथन 37,800 प्रतिभागियों के साथ शुरू हो सकता है, जो इस रेस के इतिहास में सबसे बड़ी संख्या होगी।
लंदन मैराथन में प्रतिभागियों की सर्वाधिक संख्या का पिछला रिकॉर्ड 2012 में बना था। तब 37,227 प्रतिभागियों ने रेस की शुरुआत की थी, जबकि 36,705 धावकों ने रेस पूरी की थी।
लंदन मैराथन के शुरुआती तीन संस्करणों में चैम्पियन रहे डिक बियड्स्ले, इंगे सिमोनसेन और जोयसे स्मिथ इस बार व्हीलचेयर श्रेणी में इलीट धावक होंगे, जबकि उनके साथ दुनिया के 100 पैरा एथलीट अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और आईपीसी एथलेटिक्स मैराथन विश्व चैम्पियनशिफ की छह स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।
मौजूदा चैम्पियन विल्सन किप्सांग और एडना किप्लागाट इस बार भी खिताब के प्रबल दावेदारों में हैं।