Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लॉकडाउन से हमारे ओलम्पिक पदक जीतने के लक्ष्य पर असर नहीं पड़ेगा : मनदीप सिंह

लॉकडाउन से हमारे ओलम्पिक पदक जीतने के लक्ष्य पर असर नहीं पड़ेगा : मनदीप सिंह

मनदीप ने कहा, "शुरुआत में यह निराशाजनक था, लेकिन इस समय पूरा विश्व समस्या से जूझ रहा है। हम समझते हैं कि यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।"

Reported by: IANS
Published on: April 17, 2020 20:01 IST
Lockdown will not affect our Olympic medal winning target: Mandeep Singh- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Lockdown will not affect our Olympic medal winning target: Mandeep Singh

बेंगलुरू। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के स्ट्राइकर मनदीप सिंह ने कहा है कि टीम टोक्यो ओलम्पिक के स्थगित होने की निराशा को पीछे छोड़ चुकी है और अब कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच अपनी फिटनेस और दक्षता को बनाए रखने पर ध्यान दे रही है। कोरोनावायरस के कारण अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) और खेलों की आयोजन समिति ने ओलम्पिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है।

मनदीप ने आईएएनएस से कहा, "शुरुआत में यह निराशाजनक था, लेकिन इस समय पूरा विश्व समस्या से जूझ रहा है। हम समझते हैं कि यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।"

उन्होंने कहा, "हम शुरुआती निराशा से निकल चुके हैं और अब इस लॉकडाउन में अपनी फिटनेस के स्तर को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।"

भारत की महिला और पुरुष दोनों हॉकी टीमें इस समय साई के बेंगलुरू स्थित केंद्र में हैं।

ये भी पढ़ें - कोविड-19 के खिलाफ कबड्डी खिलाड़ी अच्छी लड़ाई लडेंगे इसका भरोसा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्ट्राइकर ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि पूरा कोर ग्रुप यहां साई में एक साथ है। हमारा कोचिंग स्टाफ भी यहीं है। हम हॉकी की ट्रेनिंग नहीं कर रहे हैं लेकिन हमें खास कार्यक्रम दिया गया है जिसका हम पालन कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "यह ऐसी चीज है जिससे इस समय पूरे विश्व के खिलाड़ियों को गुजरना पड़ रहा है। मैं तो सोचता हूं कि हम तो बाकी टीमों की अपेक्षा अच्छी स्थिति में हैं। हमारी पूरी टीम साथ है। एक बार जब लॉकडाउन खत्म हो जाए तो हम तुरंत ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।"

ये भी पढ़ें - पहली अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी प्रतियोगिता में चमके भारतीय खिलाड़ी

उनका कहना है कि इस समय स्वस्थ और फिट रहना सबसे ज्यादा जरूरी है। मनदीप ने कहा कि इस लॉकडाउन का उनकी टीम के ओलम्पिक पदक जीतने के लक्ष्य पर असर नहीं पड़ेगा।

मनदीप ने कहा, "इस लॉकडाउन का हमारे ओलम्पिक पदक जीतने के सपने पर असर नहीं पड़ेगा।"

25 साल के इस खिलाड़ी ने साथ ही देश के लोगों से कोविड-19 से एक साथ मिलकर लड़ने की अपील की है।

उन्होंने कहा, "कृपया कर सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस माने। घर पर रहें सुरक्षित रहें।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement