स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) और महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को आगामी फीफा अंडर-17 महिला विश्व की तैयारियों का जायजा लिया। नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम अगले साल सात मार्च को टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी करेगा। एलओसी ने महाराष्ट्र के खेल मंत्री सुनील केदार और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के अलावा पश्चिम भारत फुटबॉल संघ (डब्ल्यूआईएफए) और डीवाई पाटिल स्टेडियम में अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक की।
एलओसी के बयान में केदार ने कहा, ‘‘पिछले एक साल में की गई प्रगति से मैं खुश हूं। इस टूर्नामेंट की मेजबानी करना महाराष्ट्र के लिए बड़े सम्मान की बात है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘खेल विभाग और महाराष्ट्र सरकार टूर्नामेंट और फाइनल में सफल बनाने में पूरे सहयोग और समर्थन का आश्वासन देती है।’’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने कहा कि विश्व कप को यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। एलओसी टूर्नामेंट निदेशक रोमा खन्ना ने कहा कि फाइनल की मेजबानी के लिए जरूरी चीजों पर चर्चा की गई।
रोमा ने कहा, ‘‘तैयारी का जायजा लेने के अलावा टूर्नामेंट के अन्य पहलुओं पर चर्चा भी महत्वपूर्ण थी जिसमें महिला फुटबॉल का ओवरआल विकास और राज्यों के प्रतिनिधित्व में इजाफा करना शामिल है।’’
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की शुरुआत अगले साल 17 फरवरी को गुवाहाटी में होगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित किया गया।