Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. EPL : बर्नले के खिलाफ ड्रॉ के बाद लिवरपूल का ईपीएल सत्र में सभी घरेलू मैच जीतने का सपना टूटा

EPL : बर्नले के खिलाफ ड्रॉ के बाद लिवरपूल का ईपीएल सत्र में सभी घरेलू मैच जीतने का सपना टूटा

लीवरपूल को बर्नले के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा जिससे 1992 के बाद प्रीमियर लीग सत्र में सभी घरेलू मैच जीतने वाली पहली टीम बनने का उसका सपना टूट गया। 

Reported by: Bhasha
Published : July 12, 2020 11:08 IST
Liverpool's dream of winning all home matches in EPL season snapped after draw against Burnley
Image Source : AP Liverpool's dream of winning all home matches in EPL season snapped after draw against Burnley

लिवरपूल। नोर्विच की टीम को घरेलू मैच में वेस्टहैम के खिलाफ 0-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे इंग्लिश प्रीमियर लीग में सिर्फ एक सत्र के बाद टीम का दूसरे दर्जे की चैंपियनशिप में खिसकना तय हो गया। वेस्टहैम की ओर से चारों गोल स्ट्राइकर के रूप में उतारे गए माइकल एंटोनियो ने दागे। 

वैटफोर्ड ने भी पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए न्यूकासल को 2-1 से हराकर रेलीगेशन के खतरे को लगभग टाल दिया है। 

बोर्नेमाउथ और एस्टन विला क्रमश: 18वें और 19वें स्थान पर चल रहे हैं और रेलीगेशन से बचने के लिए दोनों को बाकी बचे चार में से तीन मैच जीतने की जरूरत है। 

ये भी पढ़ें - La Liga : बार्सिलोना ने वेलाडोलिड को हराकर खिताब की दौड़ मेमं रीयाल मैड्रिड पर दबाव बनाए रखा

30 साल में पहला लीग खिताब जीतने वाले लीवरपूल को बर्नले के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा जिससे 1992 के बाद प्रीमियर लीग सत्र में सभी घरेलू मैच जीतने वाली पहली टीम बनने का उसका सपना टूट गया। 

टीम ने इससे पहले घरेलू मैदान पर 17 मैच जीते थे और अब उसे सिर्फ चेल्सी का सामना करना है जिसे शनिवार को शेफील्ड यूनाईटेड के खिलाफ 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement