लिवरपूल के शानदार स्ट्राइकर सैडियो माने के अंतिम क्षणों में किए गए गोल के कारण टीम ने वेस्ट हैम को 3-2 को हराकर प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया। उसने प्रीमियर लीग के इतिहास में मैनचेस्टर सिटी के लगातार 18 जीत के रिकॉर्ड को बराबरी कर ली है।
पिछले साल 20 अक्टूबर को मैनचेस्टर यूनाईटेड के खिलाफ ड्रा खेलने के बाद से आज तक लीवरपूल को प्रीमियर लीग में कोई भी टीम हरा नहीं पाई है। इस तरह एक साल से लीवरपूल का विजयी अभियान जारी है। जिसके चलते उन्हें इस साल प्रीमियर लीग खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
मैच की बात करें तो जियोर्जिनो विनालडम ने लिवरपूल की तरफ से शुरुआती गोल किया लेकिन इसा डियोप ने जल्द ही बराबरी का गोल कर दिया। पाब्लो फोरनैल्स ने वेस्ट हैम को बढ़त दिलायी लेकिन लुकास फैबियान्स्की की गलती से मोहम्मद सालेह ने इस सत्र में अपना 19वां गोल करके लिवरपूल को बराबरी दिला दी। खेल समाप्त होने से नौ मिनट पहले माने ने लिवरपूल के लिये तीसरा और निर्णायक गोल किया।
इस जीत से लिवरपूल दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से 22 अंक आगे निकल है। लिवरपूल ने इससे मैनेचेस्टर सिटी के अगस्त 2017 से लेकर दिसंबर 2017 तक प्रीमियर लीग में लगातार 18 जीत दर्ज करने के रिकार्ड की भी बराबरी की।