लिवरपुल के पूर्व मैनेजर केनी डालग्लिश कोरोना वायरस की चपेट में गा गए हैं। केनी डालग्लिश को इस बारे में तब पता चला जब वह किसी दूसरे बीमारी का इलाज कराने अस्पताल भर्ती हुए थे लेकिन जांच के बाद वे कोरोनान संक्रमित पाए गए। इस बात की जानकारी खुद उनके परिवार ने साझा की है।
69 साल के डालग्लिश बुधवार से अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल खतरे में नहीं है।
डालग्लिश अपने एक बयान में कहा, ''वह इस शानदार एनएचएस स्टाफ को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिनके समर्पण, शौर्य और बलिदान पर इस असाधारण समय में देश का ध्यान केंद्रित होना चाहिए।''
आपको बता दें कि केनी डालग्लिश ने स्कॉटलैंड की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। डालग्लिश लिवरपूल से खेलते हुए तीन बार यूरोपीय चैम्पियंस लीग का खिताब जीतने में कामयाब रहे और बाद में क्लब के कोच भी बने थे। डालग्लिश ने लिवरपूल की ओर से खेलते हुए 515 मैचों में कुल 172 गोल करने में सफल रहे थे।
कोरोना वायर पूरी दुनिया में अपना विकराल रूप धारण कर चुकी है और इस वायरस से अबतक 16 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार जा चुकी है।