Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लिवरपूल ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को 4-2 से हराकर जगाई चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की उम्मीद

लिवरपूल ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को 4-2 से हराकर जगाई चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की उम्मीद

फर्मिंनो ने इसके बाद पहले हाफ के इंजुरी टाइम और फिर दूसरे हाफ के 72वें सेकेंड में गोल करके लिवरपूल को 3-1 से बढ़त दिला दी। 

Edited by: Bhasha
Published : May 14, 2021 10:19 IST
Liverpool, Manchester United, Champions League, Sports, Football
Image Source : GETTY Liverpool

राबर्टो फर्मिनो के दो गोल की मदद से लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर यूनाईटेड को 4-2 से हराकर चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की अपनी उम्मीद जगा दी। कार्यवाहक कप्तान ब्रूनो फर्नाडिस ने यूनाईटेड को 10वें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी लेकिन डिएगो जोटा ने 34वें मिनट में बेहतरीन फ्लिक से बराबरी का गोल दाग दिया। 

फर्मिंनो ने इसके बाद पहले हाफ के इंजुरी टाइम और फिर दूसरे हाफ के 72वें सेकेंड में गोल करके लिवरपूल को 3-1 से बढ़त दिला दी। 

यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर ने सोशल मीडिया पर दिया अपना फिटनेस अपडेट, इस तरह से कर रहे हैं वर्कआउट

मार्कस रशफोर्ड ने 68वें मिनट में यूनाईटेड की तरफ से दूसरा गोल किया लेकिन मोहम्मद सालेह ने 90वें मिनट में लिवरपूल का चौथा गोल करके यूनाईटेड की घरेलू मैदान पर इस सत्र में छठी पराजय सुनिश्चित की। 

इस जीत से लिवरपूल के 35 मैचों में 60 अंक हो गये हैं और चौथे नंबर पर काबिज चेल्सी से चार अंक पीछे है। चेल्सी ने हालांकि उससे एक मैच अधिक खेला है। यूनाईटेड के 36 मैचों में 70 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement