Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Highlights, Tokyo Olympics Day 6: पीवी सिंधू, पुरुष हॉकी टीम और सतीश कुमार क्वाटर फाइनल में, मैरी कॉम ने किया निराश

Highlights, Tokyo Olympics Day 6: पीवी सिंधू, पुरुष हॉकी टीम और सतीश कुमार क्वाटर फाइनल में, मैरी कॉम ने किया निराश

टोक्यो ओलंपिक 2020 के छठे दिन के भारत के मुकाबलों की लाइव अपडेट यहां देखें-

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 29, 2021 18:29 IST
प्री क्वॉर्टर फाइनल...
Image Source : GETTY प्री क्वॉर्टर फाइनल में 3-2 से इनग्रिट वैलेंसिया ने मैरी कॉम को हराया

टोक्यो ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए बेहतर साबित हुआ। हॉकी में जहां भारत ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराते हुए टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की। वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधू ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मैरी कॉम और साजन प्रकाश अपने-अपने मुकाबलों में हारकर बाहर हो चुके हैं। इसी के साथ आज के दिन भारत के मुकाबले भी समाप्त हुए।

Highlights, Tokyo Olympics Day 6:

बैडमिंटन : पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह।

भारतीय टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई​ 

तीरंदाजी : भारतीय तीरंदाज अतनु दास ने 2 बार के ओलंपिक चैंपियन जिन्ह्येक ओह को हराते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह।

बॉक्सिंग : सतीश कुमार ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराते क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

बॉक्सिंग: 2016 रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट इनग्रिट वैलेंसिया ने मैरी कॉम को प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में हराया।

................................................................................................................................................................................................................................................

4:39 PM साजन प्रकाश पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई में 46वें स्थान पर रहे। सेमीफाइनल में नहीं बना सके जगह।

3:53 PM 3-2 से इनग्रिट वैलेंसिया ने मैरी कॉम को हराया

3:49 PM दूसरे राउंड में मैरी कॉम ने की वापसी, मिली जीत

3:44 PM पहला राउंड मैरी कॉम ने गंवाया

3:40 PM प्री क्वॉर्टर फाइनल के लिए रिंग में उतरीं मैरी कॉम और इनग्रिट वैलेंसिया

12 :33 PM सेलिंग में महिला लेसर रेडियल रेस में भारत की नेत्रा कुमानन सातवीं रेस में 22वें स्थान पर जबकि आठवीं रेस में 20वें स्थान पर रहीं। इसके बाद वह ओवरऑल 31वें स्थान पर पहुंच गई।

11:44 AM गोल्फ से एक बड़ी खबर आई है। पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1 के खेल को खराब रोशनी के कारण रद्द कर दिया गया हैं और अब आगे का खेल शुक्रवार की सुबह होगा। इस इवेंट में भारत के गोल्फर अर्निबान लाहिड़ी संयुक्त रूप से छठे स्थान पर चल रहे हैं। वहीं उदयन माने पहले राउंड के बाद 30वें स्थान पर हैं।

11:00 AM भारत के सुपर हेवीवेट बॉक्सर सतीश कुमार का टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में मुकाबला रविवार को उज्बेकिस्तान के मौजूदा विश्व चैंपियन बाखूदीर जालोलोव से होगा।

10:45 AM शटलर पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं जहां उनका सामना जापान की अकीनो यामागुची होगा।

10:00 AM टोक्यो ओलंपिक में छठा दिन भारत के लिए शानदार रहा हैं। अब भारत की दिग्गज महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया के खिलाफ 51 किलो वर्ग के अंतिम-16 मुकाबले में उतरेंगी। ये मुकाबला दोपहर 3 बजकर 36 मिनट पर खेला जाएगा।

09:00 AM मेंस सुपर हैवीवेट (+91 kg) बॉक्सिंग के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराते क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

08:57 AM इस बीच शूटिंग से भी एक अच्छी खबर आई है। शूटर मनु भाकर ने प्रीसिजन राउंड में 292 के स्कोर के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है। हालांकि अन्य भारतीय शूटर राही सरनोबत राही 287 स्कोर के साथ 25वें स्थान पर रहीं। अब कल रैपिड फायर राउंड का आयोजन होगा जिसमें फाइनल के लिए क्वलिफाई करने का मौका होगा।

08:55 AM दूसरा राउंड भी सतीश कुमार के नाम रहा। ऐसे में तीसरे राउंड में वापसी करने के लिए जमैका के रिकार्डो को पलटवार करना ही होगा।

08:45 AM जमैका के रिकार्डो ब्राउन का सामना करने के लिए सतीश कुमार बॉक्सिंग रिंग में उतर चुके हैं। पहले राउंड में भारतीय बॉक्सर सतीश का सभी जजों ने सर्वसम्मति से पलड़ा भारी करार दिया है।

08:35 AM कुछ ही देर में भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार मेंस सुपर हैवीवेट (+91 kg) के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन से भिड़ेंगे। 

08:27 AM शूट ऑफ में बाजी मारते हुए अतनु ने कोरिया के दिग्गज तीरंदाज जिन्ह्येक ओह को हराते हुए तीसरे राउंड में जगह बना ली है। अतनु ने आखिरी शॉट में परफेक्ट 10 मारते हुए ये मुकाबला अपने नाम किया।

08:26 AM आखिरी सेट भी बराबर रहने के चलते मुकाबला अब रोमांचक स्तर पर पहुंच चुका है। अब मुकाबले का फैसला शूट ऑफ में होगा।

08:22 AM तीसरा सेट भी 27-27 की बराबरी पर खत्म हुआ है। वहीं, चौथा सेट अतनु ने 22-27 के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। अब मुकाबले का फैसला आखिरी सेट में होगा।

08:18 AM पहले सेट में कोरियाई तीरंदाज ने 26-15 से बाजी मारी जबकि दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ी 27-27 अंक के साथ बराबर रहे हैं।

08:12 AM दूसरे राउंड में अतनु दास अपनी चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं और उनके सामने हैं कोरिया के जिन्ह्येक ओह। ये मुकाबला अतनु के लिए काफी मुश्किल हो सकता है।

07:44 AM आखिरी सेट में बाजी मारते हुए अतनु ने चीनी ताइपे के तीरंदाज को हराते हुए दूसरे राउंड में जगह बनाई। अतनु ने निर्णायक सेट में 28 अंक हासिल किए जबकि विपक्षी तीरंदाज 26 अंक पर ही सिमट गए।

07:40 AM तीसरे सेट में अतनु की शानदार वापसी और 2 अंक के अंतर से ये सेट अपने नाम कर लिया। अतुन ने 28 अंक अर्जित किए जबकि चीनी ताइपे के देंग यू चेंग 26 अंक ही स्कोर कर सके। चौथा सेट चीनी ताइपे के हक में रहा और अब फैसला आखिरी सेट से होगा।

07:34 AM तीरंदाजी में अतनु दास पहला सेट 1 अंक के अंतर से जीतने में सफल रहे। अतनु ने पहले सेट में 27 अंक बटोरे जबकि चीनी ताइपे के तीरंदाज 26 अंक ही हासिल कर सके। हालांकि दूसरा सेट अतनु 1 अंक के अंतर से हार गए हैं।

07:30 AM दूसरा गोल दागने के 1 मिनट बाद ही भारत ने अर्जेंटीना के खिलाफ तीसरा गोल दिया है। हरमनप्रीत ने पेनल्टी कार्नर से ये गोल दागा। इसी के साथ भारत ने ये मुकाबला 3-1 से अपने नाम कर लिया है।

07:27 AM चौथा क्वार्टर खत्म होने से पहले भारत ने अर्जेंटीना पर दूसरा गोल दाग दिया है। विवेक सागर प्रसाद की स्टिक से ये गोल आया।

07:25 AM तीरंदाजी में भारतीय आर्चर अतनु दास कुछ ही देर में पुरुष व्यक्तिगत अंतिम-32 एलिमिनेशन मैच में चीनी ताइपे के देंग यू चेंग का सामना करने के लिए तैयार हैं।

07:15 AM भारत अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी। अर्जेंटीना ने पेनल्टी कार्नर के जरिए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया है।

07:04 AM हॉकी में भी भारत ने आखिरकार अर्जेंटीना के खिलाफ पहला गोल दागने में सफलता हासिल कर ली है। 43वें मिनट में वरूण कुमार ने पेनल्टी कार्नर से भारत को पहला गोल दिलाया।

07:00 AM पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। सिंधु के लिए ये मुकाबला काफी आसान रहा।

06:42 AM बैडमिंटन- पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को पहले गेम में 21-15 से हरा दिया है। ये महिला एकल अंतिम-16 राउंड का मुकाबला है जिसमें हारने वाली खिलाड़ी ओलंपिक से बाहर हो जाएगी।

06:33 AM अर्जेंटीना के खिलाफ भारतीय हॉकी टीम ने दूसरे क्वार्टर में अपनी लय को बरकरार रखा लेकिन बढ़त हासिल नहीं कर सकी। ये भारत के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।

06:30 AM पीवी सिंधु पहले गेम में डेनमार्क की मिया से 13-10 के अंतर से आगे चल रही हैं। दोनों खिलाड़ियों के खेल के देखते हुए मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।

06:20 AM भारतीय शटलर पीवी सिंधु महिला एकल के अंतिम-16 के राउंड में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ने के लिए कोर्ट में उतर चुकी हैं।

06:18 AM  हॉकी- पहला क्वार्टर भारत के नाम रहा लेकिन कोई गोल नहीं हो सका। दूसरे क्वार्टर में भारत को अपने आक्रमण को बनाए रखते हुए गोल का का खाता खोलना होगा।

06:15 AM शूटिंग- तीसरी सीरीज में राही सरनोबत अपनी लय को बरकरार नहीं रख सकी और सिर्फ 94 अंक ही हासिल कर सकी।

06:10 AM हॉकी में भारतीय टीम ने आक्रामक आगाज किया है और अर्जेंटीना के गोल पोस्ट पर लगातार खतरा बनाए हुए हैं।

5:57 AM शूटिंग- सरनोबत दूसरी सीरीज में 97 अंक हासिल करने में सफल रही हैं और टॉप-6 बनी हुई हैं। वहीं, मनु भाकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं।

5:55 AM इस बीच भारतीय पुरुष हॉकी टीम अर्जेंटीना से भिड़ने के लिए मैदान पर उतर चुकी है। ये मुकाबला 6 बजे से शुरु होगा। भारतीय हॉकी टीम का टोक्योंओलंपिक में ये चौथा मैच है।

5:52 AM सरनोबत का दूसरी सीरीज में भी प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाला है। हालांकि मनु भाकर को निशाना साधने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है क्योंकि इवेंट में काफी ज्यादा संख्या में निशानेबाज भाग ले रहे हैं।

5:42 AM शूटिंग- 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में प्रिसीजिन की पहली सीरीज में राही सरनोबत का सधा हुआ आगाज। उन्होंने पहली सीरीज में कुल 96 अंक बटोरे और अभी 7वें स्थान पर हैं।

5:40 AM रोइंग में अरविंद और अर्जुन बी की भारतीय टीम ने पुरुषों के लाइटवेट डबल स्क्ल्स फाइनल में 5वें स्थान पर फिनिश किया। इस तरह भारत ने ओवरऑल 11वीं रैंकिंग हासिल की। यह भारत का रोइंग में अभी तक का बेस्ट परफार्मेंस है।

5:30 AM 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में निशाना लगाने के लिए उतर चुकी हैं राही सरनोबत और मनु भाकर। मनु भाकर के पास टोक्यों में मेडल जीतने का ये आखिरी मौका है।

5:25 AM अब से कुछ ही देर में 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन इवेंट शुरु हो जाएगा। इसमें राही सरनोबत और मनु भाकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

4:55 AM महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में भारत की निशानेबाज राही सरनोबत और मनु भाकर हिस्सा लेंगी। ये मुकाबला 5:30 बजे शुरु होगा। 

4:45 AM भारत टोक्यो ओलंपिक के छठे दिन का आगाज गोल्फ के जरिए कर रहा है। अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने गोल्फ में पुरुषों की व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं।

भारत का 29 जुलाई का पूरा शेड्यूल-

गोल्फ
4 AM- मेंस राउंड 1- अनिर्बान लाहिड़ी, उदयन माने
रोइंग
5:20 AM- मेंस लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल बी
शूटिंग
5:30 AM- 25 मीटर पिस्टल विमेंस क्वॉलीफिकेशन प्रीसाइजन- मनु भाकर, राही सरनोबत
हॉकी
6 AM- भारत बनाम अर्जेंटीना (पुरुष)
बैडमिंटन
6:15 AM- पीवी सिंधू बनाम मिया ब्लिचफेल्ड्ट राउंड 16
आर्चरी
7:31 AM- अतानु दास (मेंस इंडिवीजुअल 1/32 एलिमिनेशंस)
सेलिंग
8:35 AM- से लेजर मेन रेस 7 & 8
8:35 AM- से 49er मेन रेस 5 & 6
8:45 AM- से लेजर रेडियल विमेन रेस 7 & 8
बॉक्सिंग
8:48  AM- सतीष कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन मेंस सुपर हेवी (+91 kg) - R16
3:36 PM - मैरी कॉम बनाम इनग्रिट वैलेंसिया
स्विमिंग
16:16 PM - मेंस 100 मीटर बटरफ्लाई हीट 2: साजन प्रकाश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail