Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लाइव स्ट्रीमिंग हॉकी वर्ल्ड कप 2018: क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने भारत को दी 2-1 से मात

लाइव स्ट्रीमिंग हॉकी वर्ल्ड कप 2018: क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने भारत को दी 2-1 से मात

Stream Live India vs Netherlands Quarterfinal Match at Hotstar: देखें भारत बनाम नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल मैच हॉकी वर्ल्ड कप 2018 ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर और लाइव कवरेज (टेलीकास्ट) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 13, 2018 20:35 IST
कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल मैच, हॉकी वर्ल्ड कप 2018 ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
Image Source : GETTY कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल मैच, हॉकी वर्ल्ड कप 2018 ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और लाइव कवरेज

नमस्कार! इंडिया टीवी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज हॉकी वर्ल्ड कप 2018 में भारत का मुकाबला तीन बार की चैम्पियन नीदरलैंड से होगा। अगर भारत इस मैच को जीत जाता है तो वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगा। यह मुकाबला कलिंगा स्टेडियम में होगा। नीदरलैंड्स जहां चौथे खिताब के लिए एक और कदम बढ़ाने मैदान पर उतरेगी, वहीं भारतीय टीम का लक्ष्य 1975 के बाद पहली बार विश्व खिताब जीतते हुए साल का समापन करना है।​

लाइव स्ट्रीमिंग हॉकी वर्ल्ड कप 2018: भारत-नीदरलैंड्स हॉकी विश्व कप क्वार्टर फाइनल मैच लाइव स्कोर: 

20:34 IST भारत का हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का सफर समाप्त, क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने 2-1 से हराया।

20:33 IST आखिरी मिनट का खेल बाकी भारत की नजरें एक गौल पर।

20:28 IST नीदरलैंड को मिला पैनेलटी कॉर्नर, नजर एक और गोल पर होगी।

20:22 IST मैच को 9वें मिनट में भारत को मिला पैनेल्टि कॉर्नर।

20:20 IST अमित को मिला येल्लो कार्ड।

20:19 IST 8 मिनट का खेल बाकी है और भारत की नजरें एक गोल कर मैच में वापसी करने की होगी।

20:14 IST चौथे क्वार्टर के पांचवें मिनट में नीदरलैंड को मिला एक और पैनेलटी कॉर्नर, इस बार भारतीय डिफेंस को भेदने में कामयाब रही नीदरलैंड की टीम।

20:10 IST नीदरलैंड ने चौथे क्वार्टर के शुरुआती मिनट में गोल दागा, लेकिन भारत ने वीडियो रैफरल से गोल को बचाया।

20:09 IST चौथे क्वार्टर का खेल शुरू

20:06 IST इस मैच को जीतने वाली टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।

20:03 IST भारतीय खिलाड़ी हार्दिक सिंह को मिला ग्रीन कार्ड।

20:01 IST तीसरे क्वाटर का 10 मिनट का खेल खत्म हो चुका है, इस 10 मिनट में नीदरलैंड ने कई मौके बनाए, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उन्हें हर बार गोल करन ेसे रोका।

19:58 IST तीसरे क्वाटर में आक्रामक हुई नीदरलैंड की टीम, 61 प्रतिशतक गेंद उनके पास ही रही, लेकिन गोल दागने में फिर भी नाकामयाब रहे।

19:53 IST नीदरलैंड को चौथे मिनट में मिला एक और पैनेल्टि कॉर्नर, एक बार फिर भारतीय डिफेंस ने उनके गोल दागने से रोका।

19:49 IST तीसरे क्वाटर के पहले ही मिनट में नीदरलैंड को पैनेल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वो इसका फायदा ना उठा सके।

19:48 IST तीसरे क्वाटर का खेल शुरु, दोनों टीमों की नजरें बढ़त पर होंगी।

19:38 IST दूसरे क्वाटर में नहीं हुआ एक भी गोल। दोनों टीमों का स्कोर 1-1

19:34 IST नीदरलैंड के खिलाड़ी को मिला ग्रीन कार्ड 

19:30 IST दूसरे क्वाटर में दोनों टीमों की नजरें दूसरे गोल पर है, लेकिन दूसरे क्वाटर के आठवें मिनट तक दोनों टीमें गोल करने में नाकामयाब रही हैं।

19:21 IST दूसरे क्वाटर का खेल हुआ शुरु, पिछले क्वाटर में भारत के पास 45 प्रतिशतक पोजेशन रहा था।

19:17 IST  गोल! पहला क्वाटर खत्म होने से पहले नीदरलैंड ने गोल कर भारत की फिर बढ़ाई मुश्किलें।

19:13 IST गोल! आकाशदीप ने भारत के लिए ठोका पहला गौल। भारत 1-0 से आगे।

19:13 IST पहले क्वाटर खत्म होने से पहले भारत को मिला पैनेल्टि कॉर्नर, गोल करने पर होगी निगाहें।

19:12 IST अभी तक के हुए खेल में गेद 49 प्रतिशत भारत के पास रही है और 51 प्रतिशत नीदरलैंड के पास रही है।

19:10 IST पहले क्वाटर में अच्छा खेल दिखाती हुई भारतीय टीम। अभी तक दोनों टीमें गोल करने में नाकामयाब रही है, लेकिन दोनों तरफ से कोशिश जारी है।

19:03 IST मैच शुरु हो चुका है और भारत की नजरें पहले ही क्वाटर में गोल कर नीदरलैंड पर दबाव बनाने की होगी।

18:56 IST दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतर चुकी है। मैच बस कुछ ही देर में शुरु होने वाला है।

18:50 IST इंडिया टीवी के लाइव ब्लॉग में स्वागत है। आज हम आपको हॉकी वर्ल्ड कप 2018 में भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाने वाले क्वाटरफाइनल के पल-पल के अपडेट देंगे।

कनाडा को मंगलवार को क्रॉसओवर मैच में 5-0 से हराकर नीदरलैंड्स ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, वहीं भारत ने अपने पूल-सी के तीन मैचों में से दो में जीत हासिल कर और एक ड्रॉ मैच के साथ शीर्ष पर रहते हुए अंतिम-8 में जगह बनाई। वर्ल्ड नम्बर-4 नीदरलैंड्स का डिफेंस और अटैक दोनों ही मजबूत हैं और मलेशिया के खिलाफ 7-0 और क्रॉसओवर में 5-0 के खिलाफ मिली जीत ये साफ जाहिर करता है कि भारतीय टीम के लिए गोल स्कोर करना मुश्किल हो सकता है। 

कब खेला जाएगा भारत और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला?

एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप 2018 में भारत और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला 13 दिसंबर 2018 को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला?
भारत और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 07.00 बजे शुरू होगा।

भारत और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
भारत और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट) पर होगा। ये मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकेंगे।

भारत और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप FIH के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

(With input from IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement