Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. प्रो कबड्डी लीग 2019 मैच 4 Highlights: राहुल चौधरी और मंजीत के शानदार प्रदर्शन के दम पर तमिल थलाइवाज ने तेलगू टाइटन्स को हराया

प्रो कबड्डी लीग 2019 मैच 4 Highlights: राहुल चौधरी और मंजीत के शानदार प्रदर्शन के दम पर तमिल थलाइवाज ने तेलगू टाइटन्स को हराया

प्रो कबड्डी लीग 2019 मैच 4: राहुल चौधरी और मंजीत के शानदार प्रदर्शन के दम पर तमिल थलाइवाज ने तेलगू टाइटन्स को हराया। इससे पहले गुजरात की टीम यहां गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेतहरीन प्रदर्शन करते हुए मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को हराकर एकतरफा जीत अपने नाम दर्ज कर ली। 

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 21, 2019 22:10 IST
लाइव स्कोर प्रो कबड्डी लीग 2019 मैच 4: यहां पढ़ें तेलुगु टाइटंस बनाम तमिल थलाइवाज का लाइव कबड्डी स्क
Image Source : PTI लाइव स्कोर प्रो कबड्डी लीग 2019 मैच 4: यहां पढ़ें तेलुगु टाइटंस बनाम तमिल थलाइवाज का लाइव कबड्डी स्कोर ऑनलाइन

रविवार को प्रो कबड्डी लीग के सीजन 7 के चौथे मुकाबले में राहुल चौधरी (12 प्वाइंट्स) और मंजीत (6 प्वाइंट्स ) के शानदार प्रदर्शन के दम पर तमिल थलाइवाज ने तेलगू टाइटन्स को 13 प्वाइंट्स से हराया। अपनी पुरानी टीम तेलगू टाइटन्स के खिलाफ राहुल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन किया और 12 रेड प्वाइंट हासिल किए। इसके अलावा मंजीत ने भी शानदार डिफेंस का नजारा दिखाया। 

कबड्डी स्कोर तेलुगु टाइटंस बनाम तमिल थलाइवाज सीजन 7 

फाइनल स्कोर- तमिल थलाइवाज 39-26 तेलगू टाइटन्स

09:32 PM तमिल थलाइवाज की जीत! राहुल चौधरी और मंजीत सिंह के शानदार प्रदर्शन के दम पर तमिल थलाइवाज ने तेलगू टाइटन्स को 13 प्वाइंट्स से हराया

09:24 PM राहुल चौधरी का सुपर 10! अपनी पुरानी टीम के खिलाफ थलाइवाज के राहुल चौधरी ने 10 प्वाइंट हासिल कर लिए हैं। 

09:21 PM डू ऑर डाई रेड! राहुल चौधरी ने विशाल भारद्वाज को आउट कर डू ऑर डाई रेड को सफल किया। 

09:19 PM दूसरा हाफ खत्म! दूसरे हाफ में भी तमिल थलाइवाज की बढ़त बरकरार है। थलाइवाज ने तेलगू टाइटन्स पर 11 प्वाइंट्स की बढ़त बनाई हुई है।  

09:15 PM मंजीत छिल्लर का हाई-फाइव! 5 टैकल प्वाइंट्स ले चुके हैं थलाइवाज के मंजीत। 

08:59 PM पहले हाफ में तमिल थलाइवाज ने बनाई 10 प्वाइंट्स की बढ़त। स्कोर तेलगू टाइटन्स 10-20 तमिल थलाइवाज। पहले हाफ में राहुल चौधरी अपनी पुरानी टीम तेलगू के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

08:57 PM थलाइवाज की सुपर रेड! अजय ठाकुर ने मारी सुपर रेड।

08:55 PM ऑलआउट हुई तेलगू टाइटन्स। तमिल थलाइवाज की बढ़त 9 प्वाइंट्स हो गई है।

08:53 PM प्रो कबड्डी लीग-7: ऑलआउट हुई तेलगू टाइटन्स। तमिल थलाइवाज की बढ़त 9 प्वाइंट्स हो गई है।

08:45 PM दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है। 5-5 से स्कोर बराबर

08:35 PM तेलुगु टाइटंस ने जीता टॉस, चुना अपनी पसंद का कोर्ट 

मैच 1. प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का तीसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला गया। गुजरात ने 42-24 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया। इसी जीत के साथ अपने पहले मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने बेंगलुरु बुल्स को हराकर लिया पिछले साल के फाइनल की हार का बदला ले लिया। गुजरात ने बेंगलुरू को 18 प्वाइंट्स से मात दी।

कबड्डी स्कोर बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स सीजन 7 

8:26 PM गुजरात जीता! अपने पहले मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने बेंगलुरु बुल्स को हराकर लिया पिछले साल के फाइनल की हार का बदला, 18 प्वाइंट्स से दी मात। फाइनल स्कोर गुजरात 42-24 बेंगलुरू

8:16 PM सुपररेड! गुजरात की सुपर रेड। हरियाणा के रहने वाले जीबी मोरे ने सुपर रेड करते हुए चार गुजरात को चार प्वाइंट दिलाए। 

8:14 PM ऑफिशियल टाइमआउट! बुल्स ने गुजरात की बढ़त को कम कर दिया है। गजरात 29-20 बुल्स, 7 मिनट का खेल बचा है। 

8:07 PM पवन सहरावत ने कराई बुल्स की शानदार वापसी! सुपर रेड करते हुए चार प्वाइंट्स दिलाए। गुजरात 25-18 बुल्स

8:00 PM दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। शुरुआत ही में गुजरात ने प्वाइंट लिया। बढ़त 12 अंकों की।

7:55 PM पहले हाफ में गुजारत की बढ़त 11 प्वाइंट, बेंगलुरू 10- गुजरात 21

7:54 PM दूसरा बार ऑलआउट बेंगलुरू बुल्स! गुजरात जायंट्स ने पहले हाफ में बुल्स को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया। इसी के साथ गुजरात की बढ़त दोगुनी हो चुकी है। पिछले सीजन के फाइनल में गुजरात को बेंगलुरू के हाथों हार का सामना करना पड़ा था लेकिन आज गुजरात बदला ले रही है। 

7:47 PM मैच के 13वें मिनट में बुल्स ऑलआउट ऑलआउट और इसी के साथ गुजरात की लीड 5 प्वाइंट होती हुई। गुजरात शानदार खेल दिखा रही है। गुजरात 11-6 बुल्स 

7:45 PM गुजरात की शानदार वापसी। डू ऑर डाई रेड में रोहित कुमार का शानदार टैकल। वहीं अगली रेड में रोहित गुलिया का सुपर टैकल। गुजरात 6, बुल्स 4

7:42 PM पहले मिनट में बेंगलुरू का खाता खुला। 

7:35 PM खेल शुरू हो चुका है। दोनों टीमें मैदान में हैं। बेंगलुरू ने टॉस जीता है। 

7:25 PM अब से कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होने वाला है। बता दें कि बेंगलुरु बुल्स की टीम ने अपना पहला मुकाबला जीता हुआ है जबकि गुजरात का ये पहला मुकाबला है।

7:20 PM गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम इस प्रकार है-  

रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।

7:10 PM बेंगलुरु बुल्स की टीम इस प्रकार है-  
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।

यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां

बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स प्रो कबड्डी लीग 2019 का तीसरा मैच कब खेला जाएगा?

बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स प्रो कबड्डी लीग 2019 का तीसरा मैच 21 जुलाई को खेला जाएगा।

बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स प्रो कबड्डी लीग 2019 का तीसरा मैच कहां खेला जाएगा?

बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स प्रो कबड्डी लीग 2019 का तीसरा मैच गाचीबावली स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जायेगा।

बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स प्रो कबड्डी लीग 2019 के तीसरे मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?

बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स प्रो कबड्डी लीग 2019 के तीसरे मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30pm बजे से लाइव देख सकेंगे।

बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स प्रो कबड्डी लीग 2019 का तीसरा मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?

बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स प्रो कबड्डी लीग 2019 का तीसरा मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स Star Sports 1, Star Sports 1 HD  पर देख सकते हैं। 

बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स प्रो कबड्डी लीग 2019 के तीसरे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स प्रो कबड्डी लीग 2019 के तीसरे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement