Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फीफा अंडर 17 वर्ल्डकप Live Score and Updates: स्पेन को 5-2 से हराकर इंग्लैंड बना चैम्पियन

फीफा अंडर 17 वर्ल्डकप Live Score and Updates: स्पेन को 5-2 से हराकर इंग्लैंड बना चैम्पियन

यूरोप की दो टीमें इंग्लैंड और स्पेन के बीच फीफा अंडर -17 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने स्पेन को 5-2 से हरा दिया...

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : October 28, 2017 22:14 IST
FIFA
FIFA

कोलकाता: यूरोप की दो टीमें इंग्लैंड और स्पेन के बीच  फीफा अंडर -17 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने स्पेन को 5-2 से हरा दिया है।​ यह पहला अवसर था जबकि यूरोप की दो टीमें फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने थी। स्पेन चौथी बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी पहले खिताब से एक बार फिर एक कदम दूर रह गया। खिताबी भिड़ंत में इंग्लैंड के लिए रिहान ब्रूवेस्टर ने 44 मिनट में, गिब्बस व्हाइट ने 58 में, फिलिप फोडेन ने 69 मिनट में और पी. फोड ने 84वें मिनट में गोल किए। 

दोनों टीमें 66 हजार दर्शकों की क्षमता वाले साल्टलेक स्टेडियम में अपना पहला खिताब जीतने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही थीं। फाइऩल से पहले इंग्लैंड ने अब तक टूर्नामेंट में 18 और स्पेन ने 15 गोल किये थे। इंग्लैंड चौथी बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए पहली बार फाइनल में पहुंचा और चैंपियन बना। जबकि स्पेन इससे पहले 1991, 2003 और 2007 में उप विजेता रहा था।

  • स्पेन को 5-2 से हराकर इंग्लैंड बना चैम्पियन।
  • इंग्लैंड ने किया पांचवां गोल, इंग्लैंड 5-2 से आगे
  • 84वें मिनट में इंग्लैंड की तरफ से दागा गया चौथा गोल। मार्क ने इंग्लैंड को 4-2 की बढ़त दिलाई।
  • इंग्लैंड ने किया चौथा गोल, इंग्लैंड 4-2 से आगे
  • मैच का पांचवां गोल भी इंग्लैंड ने किया। 0-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से आगे।
  • फाइनल मैच का चौथा गोल इंग्लैंड की तरफ से। स्कोर 2-2 से बराबर।
  • शुरु हुआ दूसरे हाफ का खेल। इंग्लैंड को तुरंत मिली कॉर्नर किक।
  • दूसरे हाफ का खेल शुरु होने में सिर्फ कुछ ही समय बाकी।
  • इंग्लैंड के लिए ब्रेवस्टर ने किया पहला गोल। 44वें मिनट में सेसेगांव के क्रॉस पर गोल किया।
  • इंग्लैंड की तरफ से पहला गोल, अभी भी स्पेन 2-1 से आगे।
  • स्पेन ने दूसरा गोल 35वें मिनट में किया। सर्जियो गोमेज ने अपनी टीम को दिलाई 2-0 की बढ़त।
  • ब्रिटेन के खिलाफ स्पेन ने किया दूसरा गोल।
  • कोलकाता में दोनों ही टीमों को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं भारतीय फैंस
  • काउंटर अटैक की कोशिशों में जुटा इंग्लैंड
  • स्पेन के लिए सर्जियो गोमेज ने 10वें मिनट में पहला गोलकर, फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई
  • इंग्लैंड के खिलाफ स्पेन ने किया पहला गोल
  • इंग्लैंड चौथी बार इस टूर्नामेंट में खेल रहा है, लेकिन वह पहली बार फाइनल में पहुंचा है जबकि स्पेन इससे पहले 1991, 2003 और 2007 में उप विजेता रहा था
  • साल्टलेक स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है
  • इंग्लैंड और स्पेन की टीमें मैदान पर उतरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail