Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. वैवाहिक बंधन में बंधे लियोनेल मेसी, बचपन की दोस्त से रचाई शादी

वैवाहिक बंधन में बंधे लियोनेल मेसी, बचपन की दोस्त से रचाई शादी

स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले विश्व के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार अर्जेटीना के लियोनेल मेसी ने रोसारियो में अपनी बचपन की दोस्त से शादी कर ली।

IANS
Updated : July 01, 2017 19:44 IST
Lionel Messi and Antonella Roccuzzo | Getty Images
Lionel Messi and Antonella Roccuzzo | Getty Images

रोसारियो (अर्जेंटीना): स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले विश्व के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार अर्जेटीना के लियोनेल मेसी ने रोसारियो में अपनी बचपन की दोस्त से शादी कर ली। इस शादी में तकरीबन 260 मेहमान मौजूद थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोसारियो के एक होटल में शुक्रवार को मेसी (30) और एंटोनेला रोकुजो (29) वैवाहिक बंधन में बंध गए।

Lionel Messi and Antonella Roccuzzo | Getty Images

Lionel Messi and Antonella Roccuzzo | Getty Images

मेसी ने रोकुजो से उस समय मुलाकात की थी, जब वह 5 साल के थे। रोकुजो, मेसी के बेस्ट फ्रेंड लुकास स्कागलिया की कजिन थीं। यह जोड़ा अब बार्सिलोना में रह रहा है और इसके 2 बेटे हैं। मेसी की शादी में उनकी टीम के साथी लुइस सुआरेज, नेमार, गेरार्ड पिक और उनकी पत्नी शकीरा शरीक हुए। मेहमानों को निजी विमान से रोसारियो लाया गया। मेसी की बहन मारिया सोल, भाई रॉड्रिगो और मैटियस मेसी भी शादी में शामिल हुए। इसके साथ ही रोकुजो की बहनें पॉला और कार्ला भी आईं।

अजेर्टीना के 'क्लारिन' समाचार पत्र ने इस शादी को 'साल की शादी' और 'सदी की शादी' तक करार दिया। इस शादी में अर्जेटीना के गायक अबेल पिंटोस ने रोकुजा के पसंदीदा गाने को पेश किया। इस शादी को कवर करने दुनिया भर से कुल 150 पत्रकार यहां आए थे। बच्चों के लिए इस शादी में अलग से खेलने के लिए जगह का निर्माण किया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail