Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. 2021 तक बार्सिलोना के साथ बने रहेंगे मेसी, नए करार किया साइन

2021 तक बार्सिलोना के साथ बने रहेंगे मेसी, नए करार किया साइन

बार्सिलोना के दिग्गज ने कहा, "मैं इस क्लब के साथ अपना करार जारी रखकर बहुत खुश हूं। यह मेरा घर है। मेरा सपना बार्सिलोना के साथ रहते हुए अपने करियर का समापन करना है और मैं उस सपने के करीब हूं।"

Reported by: IANS
Updated on: November 26, 2017 13:55 IST
lionel messi- India TV Hindi
lionel messi

बार्सिलोना: अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना क्लब के साथ नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के तहत अब मेसी 2021 तक क्लब के साथ बने रहेंगे। इस नए करार के साथ मेसी अपने सपने के करीब भी पहुंच गए हैं। 

बार्सिलोना के दिग्गज ने कहा, "मैं इस क्लब के साथ अपना करार जारी रखकर बहुत खुश हूं। यह मेरा घर है। मेरा सपना बार्सिलोना के साथ रहते हुए अपने करियर का समापन करना है और मैं उस सपने के करीब हूं।"

मेसी का सपना है कि वह अपने करियर का समापन अपने घर में करें और ऐसे में यह नया करार उनके सपने के पूरे होने की खुशी लेकर आया है। 30 वर्षीय खिलाड़ी के साथ स्पेनिश क्लब का पुराना करार एक साल में समाप्त हो जाएगा। 

अर्जेटीना के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ बार्सिलोना के इस नए करार में 70 करोड़ यूरो (62.6 करोड़ डॉलर) का बायआउट क्लॉज भी शामिल है। पांच बार बालोन डी ओर का खिताब जीतने वाले मेसी ने बार्सिलोना के लिए अब तक खेले गए 602 मैचों में 523 गोल दागे हैं। 

अपने एक बयान में मेसी ने कहा, "मेरा लक्ष्य नियमित रूप से उपलब्धियां हासिल करना और इतिहास बनाना है।" मेसी 13 साल की उम्र में बार्सिलोना के साथ जुड़ गए थे और वह क्लब के साथ आठ स्पेनिश लीग खिताब और चार चैम्पियंस लीग खिताब जीत चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement