Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मेसी को बार्सिलोना में पहली बार मिला लाल कार्ड

मेसी को बार्सिलोना में पहली बार मिला लाल कार्ड

एंटोइने ग्रीजमैन ने 40वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को एक गोल से आगे कर दिया। दो मिनट बाद ओस्कर डी मार्कोस ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।

Reported by: IANS
Published : January 18, 2021 11:13 IST
Lionel Messi
Image Source : GETTY Lionel Messi

सेविले| स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को अपने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के साथ बिताए करियर में पहली बार लाल कार्ड मिला है। मेसी को स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में बार्सिलोना को एथलेटिक क्लब के हाथों मिली 2-3 से हार वाले मैच में यह रेड कार्ड मिला। गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को हुए मैच के अतिरिक्त समय में एथलेटिक के फॉरवर्ड खिलाड़ी एसिएर विलालिब्रे के खिलाफ मेसी के उग्र व्यवहार के कारण उन्हें रेड कार्ड मिला।

बार्सिलोना का खिलाड़ी रहते हुए मेसी का यह पहला रेड कार्ड है। उन्होंने इस क्लब के लिए 753 मैच खेले हैं।

एंटोइने ग्रीजमैन ने 40वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को एक गोल से आगे कर दिया। दो मिनट बाद ओस्कर डी मार्कोस ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : 1 ओवर के भीतर लाबुशेन और वेड का विकेट लेकर सिराज ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर, देखें Video

ग्रीजमैन ने फिर 70वें मिनट में एक और गोल कर बार्सिलोना को एक बार फिर बढ़त दिला दी। 90वें मिनट में एसिएर विलालिब्रे ने और उनके तीन मिनट बाद इनाकी विलियम्स ने गोल कर एथलेटिक को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : शार्दुल ने घातक बाउंसर से ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस की पारी का किया अंत, देखें Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement