लुईस हैमिल्टन ने शुरू से आखिर तक बढ़त बनाये रखकर रविवार को यहां बेल्जियम ग्रां प्री जीती जो उनके करियर का 89वां खिताब है और अब वह माइकल शूमाकर के फार्मूला वन रिकॉर्ड से दो जीत पीछे हैं।
ये भी पढ़ें - ऑनलाइन चेस ओलंपियाड जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी भारतीय टीम को शुभकामनाएं
विश्व चैंपियन हैमिल्टन ने पोल पोजीशन से शुरुआत की और इसके बाद उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई।
उन्होंने मर्सीडीज के अपने साथी वल्टारी बोटास को आठ सेकेंड से जबकि रेड बुल्स के मैक्स वर्सटाप्पन को 15 सेकेंड से पीछे छोड़ा।
ये भी पढ़ें - आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से जल्दी कार्यक्रम जारी करने की अपील की
रेनॉल्ट के डेनियल रिकार्डो ने चौथा स्थान हासिल किया और सबसे तेज लैप के कारण उन्हें अतिरिक्त अंक भी मिला।
हैमिल्टन की सात रेस में यह पांचवीं जीत है और चैंपियनशिप में उन्होंने बोटास पर 47 अंक की बढ़त बना ली है।