Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. हैमिल्टन ने जीती जापान ग्रां प्री

हैमिल्टन ने जीती जापान ग्रां प्री

मर्सिडिज के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने रेडबुल के मैक्स वेर्सटग्यप्पेन को महज 1.2 सेकेन्ड के अंतर से पछाड़ कर जापान ग्रां प्री रेस जीत में जीत दर्ज की।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 08, 2017 17:28 IST
Lewis Hamilton
Lewis Hamilton

सुजुका (जापान): मर्सिडिज के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने रेडबुल के मैक्स वेर्सटग्यप्पेन को महज 1.2 सेकेन्ड के अंतर से पछाड़ कर जापान ग्रां प्री रेस जीत में जीत दर्ज की। फरारी के चालक सेबास्टियन वेट्टल को तीन रेस में दूसरी बार तकनीकी समस्या के कारण रेस से हटना पड़ा। वेटल को ड्राइवर्स चैम्पियनशिप में टॉप स्थान हासिल करने के लिए किसी भी हाल में सुजुका में जीत हासिल करनी थी। लेकिन अब उनके हाथ से यह मौका निकल गया है। सत्र में अभी चार रेस बची हुई हैं और हैमिल्टन ने वेट्टल पर 59 अंकों की बढ़त बना ली है।

वेटल को पांचवें लैप से ही रेस से बाहर होना पड़ा। कार में खराबी के कारण विटेल और फरारी को निराशा हाथ लगी।

हैमिल्टन ने इस जीत के साथ चालकों की चैम्पियनशिप तालिका में वेटल पर 59 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है और अब जबकि इस साल सिर्फ 100 अंकों का फैसला होना है, वेटल के लिए हैमिल्टन को छू पाना असम्भव नजर आ रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement