सुजुका (जापान): मर्सिडिज के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने रेडबुल के मैक्स वेर्सटग्यप्पेन को महज 1.2 सेकेन्ड के अंतर से पछाड़ कर जापान ग्रां प्री रेस जीत में जीत दर्ज की। फरारी के चालक सेबास्टियन वेट्टल को तीन रेस में दूसरी बार तकनीकी समस्या के कारण रेस से हटना पड़ा। वेटल को ड्राइवर्स चैम्पियनशिप में टॉप स्थान हासिल करने के लिए किसी भी हाल में सुजुका में जीत हासिल करनी थी। लेकिन अब उनके हाथ से यह मौका निकल गया है। सत्र में अभी चार रेस बची हुई हैं और हैमिल्टन ने वेट्टल पर 59 अंकों की बढ़त बना ली है।
वेटल को पांचवें लैप से ही रेस से बाहर होना पड़ा। कार में खराबी के कारण विटेल और फरारी को निराशा हाथ लगी।
हैमिल्टन ने इस जीत के साथ चालकों की चैम्पियनशिप तालिका में वेटल पर 59 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है और अब जबकि इस साल सिर्फ 100 अंकों का फैसला होना है, वेटल के लिए हैमिल्टन को छू पाना असम्भव नजर आ रहा है।