फ़ार्मूला 1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन को रविवार को विंबलडन फ़ाइनत में रॉयल बॉक्स में प्रवेश नहीं कर पाए क्योंकि उन्होंने न तो उन्होंने कोट पहन रखा था और न ही टाई लगाई थी हालंकि उनके पास निमंत्रण पत्र था।
हैमिल्टन के प्रवक्ता के अनुसार हैमिल्टन फ़ाइनल मैच नहीं देख पाए क्योंकि विंबलडन के ड्रेस कोड के बारे में उन्हें पता नहीं था।
इसके पहले हैमिल्टन ने इंस्टाग्राम में निमंत्रण पत्र पोस्ट कर लिखा था कि वह खुद को सम्मानित मेहसूस कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा: "विंबलडन फ़ाइनल देखने जा रहा हूं। रॉयल बॉक्स से मैच देखने का निमंत्रण पाकर समामानित मेहसूस कर रहा हूं।"
बाद में उ इंस्टाग्राम में उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने रंगीन शर्ट और पतलून पहन रखा है। इसका कैप्शन था "विंबलडन"।
विंबलडन के नियम के अनुसार रॉयल बॉक्स में कोट और टाई पहनना अनिवार्य होता है।
ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब ने पुष्टि की कि रोजर फ़ेडरर और नोवाक जोकोविक के फ़ाइनल मैच के दौरान हैमिल्टन रॉयल बॉक्स में नहीं थे।