Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पुर्तगाल ग्रां प्री में जीत के साथ हैमिल्टन ने शूमाकर को पीछे छोड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पुर्तगाल ग्रां प्री में जीत के साथ हैमिल्टन ने शूमाकर को पीछे छोड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां प्री जीतकर जर्मनी के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर से आगे निकल गए हैं। 

Reported by: Bhasha
Published : October 25, 2020 21:14 IST
Lewis Hamilton
Image Source : PTI Lewis Hamilton

पोर्तिमाओ| ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां प्री जीतकर रविवार को फार्मूला वन का नया इतिहास रच दिया। यह उनके कैरियर की 92वीं जीत थी और वह जर्मनी के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर से आगे निकल गए हैं।

हैमिल्टन मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर वालटेरी बोट्टास से 25 .6 सेकंड आगे रहे। रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन तीसरे स्थान पर रहे। हैमिल्टन ने सबसे तेज लैप निकालकर अतिरिक्त अंक भी बनाया और अब चैम्पियनशिप तालिका में बोट्टास पर उनकी बढत 77 अंक की हो गई है।

IPL 2020 के 5वें हफ्ते में देखने को मिले एक ही मैच में 2 सुपर ओवर, धवन ने रचा इतिहास

हैमिल्टन ने पहली एफवन रेस 2007 में जीती थी और पहला खिताब 2008 में अपने नाम किया। वह 2013 में मर्सीडीज से जुड़े और वहीं से उनका कैरियर परवान चढा। वह पांच एफवन खिताब जीत चुके हैं जबकि शूमाकर के नाम सात खिताब हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement