बर्लिन| जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के फॉरवर्ड और पोलैंड के कप्तान रॉबर्ट लेवांडावस्की को पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के साथ इस साल के फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार (बेस्ट फीफा मेन्स प्लेयर अवॉर्ड) के लिए शामिल किया गया है। लेवांडोवस्की मेन्स प्लेयर वर्ग में फीफा अवॉर्ड के लिए प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने 2019-20 चैम्पियंस लीग में 55 गोलों के दम पर अपने क्लब बेयर्न म्यूनिख को चैम्पियन बनाया था।
32 वर्षीय पोलैंड के कप्तान इस साल पहले ही बुंदेसलीगा और यूएफा मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीत चुके हैं। अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें प्रतिष्ठित इस साल बैलन डी ओर-2020 ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बना था। लेकिन कोरोनोवायरस महामारी के कारण समारोह को रद्द दिया गया था और लेवांडोवस्की इस अवॉर्ड को पाने से चूक गए।
India vs Australia : डे-नाइट टेस्ट को लेकर घरेलू अनुभव के भरोसे रहेगा भारत
1956 से अस्तित्व में आया यह अवार्ड हर साल विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी को दिया जाता है। इसकी ज्यूरी में पूरे विश्व से 180 लोग शामिल होते हैं। बायर्न म्यूनिख के अधिकारियों ने समारोह को रद्द करने पर अपनी निराशा व्यक्त की थी और लेवांडोवस्की ने खुद भी इस पर निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि यह 'बहुत जल्दीबाजी' में लिया गया निर्णय था।
बेस्ट फीफा मेन्स प्लेयर अवॉर्ड सेरेमनी सितंबर में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा और अब इसका आयोजन 17 दिसंबर को किया जाएगा।