Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बेंगलुरू ओपन के अंतिम दिन लिएंडर पेस को किया गया सम्मानित

बेंगलुरू ओपन के अंतिम दिन लिएंडर पेस को किया गया सम्मानित

रविवार को एकल फाइनल से पहले 46 साल के पेस को गर्मजोशी से विदाई दी गई। इस दौरान विभिन्न खेलों के स्टार खिलाड़ी मौजूद रहे जिसमें पूर्व हाकी खिलाड़ी ज्यूड फेलिक्स, वीआर रघुनाथ, अर्जुन हलप्पा, पूर्व ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी अश्विनी नचप्पा, डेविस कप खिलाड़ी प्रह्लाद श्रीनाथ आदि शामिल हैं। 

Edited by: Bhasha
Published : February 16, 2020 20:34 IST
Tennis,Ramkumar Ramanathan,leander paes,Bengaluru Open,Ashwini Nachappa,Arjun Halappa
Image Source : PTI leander paes

बेंगलुरू ओपन के रूप में घरेलू सरजमीं पर अपना अंतिम एटीपी टूर्नामेंट खेल रहे भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को रविवार को यहां केएसएलटीए स्टेडियम में पूर्व ओलंपियन और खिलाड़ियों ने सम्मानित किया। पेशेवर टेनिस में अंतिम सत्र में खेल रहे पेस और ऑस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन को शनिवार को पुरुष युगल फाइनल में पूरव राजा और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। 

रविवार को एकल फाइनल से पहले 46 साल के पेस को गर्मजोशी से विदाई दी गई। इस दौरान विभिन्न खेलों के स्टार खिलाड़ी मौजूद रहे जिसमें पूर्व हाकी खिलाड़ी ज्यूड फेलिक्स, वीआर रघुनाथ, अर्जुन हलप्पा, पूर्व ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी अश्विनी नचप्पा, डेविस कप खिलाड़ी प्रह्लाद श्रीनाथ आदि शामिल हैं। 

दर्शकों से पूर्व खिलाड़ियों का खड़े होकर अभिवादन करने का आग्रह करते हुए पेस ने कहा, ‘‘आप सभी ने मुझे सिखाया कि कैसे खेलों के प्रति जज्बे, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से हमें सफलता हासिल करने में मदद मिलती है।’’ 

इस मौके पर पूर्व तैराक रेश्मा और निशा मिलेट, पूर्व एथलीट प्रमिला अयप्पा और रीत अब्राहम भी मौजूद रहे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement