Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पेस और हिंगिस ने Mixed Doubles में जीत के साथ आगाज किया

पेस और हिंगिस ने Mixed Doubles में जीत के साथ आगाज किया

लिएंडर पेस और मार्तिना हिंगिस ने अन्ना लीना ग्रोनेफेल्ड और राबर्ट फराह को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर में प्रवेश कर लिया।

India TV Sports Desk
Published : May 26, 2016 19:39 IST
Leander Paes
Leander Paes

पेरिस: लिएंडर पेस और मार्तिना हिंगिस ने अन्ना लीना ग्रोनेफेल्ड और राबर्ट फराह को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर में प्रवेश कर लिया। पिछले सत्र में तीन ग्रैंडस्लैम जीत चुके पेस और हिंगिस ने जर्मन और कोलंबियाई प्रतिद्वंद्वी को 6-4, 6-4 से हराया। एक दूसरे की सर्विस एक बार तोड़ने के बाद दोनों जोडि़यां 2-2 से बराबरी पर थी। इसके बाद पेस और हिंगिस ने फिर अपने विरोधियों की सर्विस तोड़ी और अपनी बरकरार रखकर 4-2 से बढ़त बना ली।

दोनों ने पहला सेट दसवें गेम में जीत लिया। दूसरे सेट में पेस और हिंगिस ने तीसरे ही गेम में सर्विस तोड़कर बढ़त बना ली। उन्होंने आठवें गेम में दो ब्रेक प्वाइंट बचाकर बढ़त कायम रखी। अब उनका सामना यारोस्लावा श्वेदोवा और फ्लोरिन मर्जिया की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी और लूसी राडेका तथा मार्सिन मेटकोवस्की की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। सानिया मिर्जा मिश्रित युगल में इवान डोडिज के साथ फ्रांस के मथिल्डे जोहानसन और ट्रिस्टान लामासाइन से खेलेगी। भारत के पूरव राजा और इवो कार्लोविच नौवी वरीयता प्राप्त लुकाज कुबोट और अलेक्जेंडर पेया से खेलेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement