Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. दिवंगत कोबे ब्रायंट की पत्नी ने शादी की 19वीं सालगिरह पर लिखा एक भावुक संदेश

दिवंगत कोबे ब्रायंट की पत्नी ने शादी की 19वीं सालगिरह पर लिखा एक भावुक संदेश

13 अप्रैल 2016 को ब्रायंट ने लॉस एंजेलिस लेकर्स की ओर से अपना आखिरी मुकाबला खेला था। उताज जैच के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 60 अंक बनाए थे।

Edited by: IANS
Published : April 19, 2020 17:24 IST
News, Sports, celebrity deaths, kobe bryant, lakers
Image Source : GETTY IMAGES  kobe bryant

दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की पत्नी वेनेसा ने शादी की 19वीं सालगिरह पर अपने पति को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक पोस्ट किया है।

वेनेसा ने पति के साथ की अपनी एक फोटो पोस्ट की है और लिखा है, "मेरे राजा, मेरे दिल, मेरे सबसे अच्छे दोस्त को शादी की 19वीं सालगिरह की शुभकामनाएं। मैं तुम्हें बहुत याद करती हूं। काश तुम यहां होते।"

41 साल के ब्रायंट और उनकी 13 साल की बेटी गियाना की इसी साल छह जनवरी को एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों में सात अन्य भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें- दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट को हॉल ऑफ फेम में किया गया शामिल

13 अप्रैल 2016 को ब्रायंट ने लॉस एंजेलिस लेकर्स की ओर से अपना आखिरी मुकाबला खेला था। उताज जैच के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 60 अंक बनाए थे।

पांच बार एनबीए चैंपियन ने स्टेपल सेंटर पर अपनी स्पीच का अंत ट्रेडमार्क 'मंबा आउट' के जरिए किया था।

ब्रायंट लेकर्स की ओर से एनबीए में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं सभी खिलाड़ियों में उनका नंबर चौथा था। उन्होंने कुल 33463 पॉइंट्स बनाए थे। उन्होंने अमेरिका के लिए 2008 और 2012 ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। ब्रायंट को 2018 में बनी एनिमेशन फिल्म 'डियर बास्केटबॉल' के लिए अकादमी अवॉर्ड भी मिला था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement