हावेन (विसकोंसिन): भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिरी ने वर्ष के आखिरी मेजर टूर्नामेंट 97वें पीजीए चैम्पियनशिप में अपने दमदार प्रदर्शन के बल पर सोमवार को विश्व रैंकिंग में 15 स्थानों की छलांग लगाई और 38वें पायदान पर पहुंच गए। सोमवार को जारी विश्व रैंकिंग में अमेरिका के जॉर्डन स्पीथ ने नॉर्दर्न आयरलैंड के रॉरी मैक्लरॉय को अपदस्थ कर शीर्ष स्थान हासिल किया।
लाहिरी रविवार को संपन्न हुए 97वें पीजीए चैम्पियनशिप में अमेरिका के ब्रूक्स कोएप्का के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे। इसके साथ ही लाहिरी चार मेजर टूर्नामेंटों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारत के जीव मिल्खा सिंह की उपलब्धि से आगे निकल गए। जीव ने 2008 में पीजीए चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से आठवां स्थान हासिल किया था।
विश्व रैंकिंग में लाहिरी को मिली बढ़त के बाद अक्टूबर में दक्षिण कोरिया में होने वाले प्रेसिडेंट्स कप में अमेरिका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए उनका खेलना लगभग सुनिश्चित हो गया है।
एशियाई टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर मौजूद लाहिरी के कुल 144.29 अंक हैं। लाहिरी ने कहा, "यह सप्ताह शानदार रहा। 97वें पीजीए चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे स्पीथ एक स्थान ऊपर उठते हुए शीर्ष पर पहुंच गए।
पीजीए चैम्पियशिप में विजेता रहे अस्ट्रेलिया के जैसन डे का यह पहला मेजर खिताब है। डे भी दो स्थान के फायदे के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए।