कोलकाता। आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट तालिका में नौवें स्थान पर काबिज चेन्नई सिटी एफसी और 10वें पायदान पर काबिज नेरोका एफसी की टीमें मंगलवार को यहां जब एक-दूसरे का सामना करेगी तो उनकी कोशिश जीत के साथ अपनी स्थिति बेहतर करने की होगी। चेन्नई की टीम इस मैच में जीत के साथ तालिका में शीर्ष छह में पहुंच सकती है। उसे पिछले मैच में सुदेवा दिल्ली के खिलाफ 4-0 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
नेरोका ने अपने पिछले मुकाबले में मोहमडन एससी को गोलरहित ड्रा पर रोका था। चेन्नई के कोच सत्यसागर ने कहा, ‘‘ सुदेवा (दिल्ली एफसी) के खिलाफ अपने पिछले मैच में हमारी टीम में एकाग्रता की कमी थी। हमने अच्छी तरह से बचाव नहीं किया और हमें अपनी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपनी टीम पर भरोसा है और कल की जीत से टीम में काफी अंतर आयेगा। हम शीर्ष छह में पहुंच सकते है जिससे हमारा मनोबल बढ़ेगा।’’
नेरोका के कोच गिफ्ट रैखान ने कहा कि उन्हें अब हर मुकाबले को करो या मरो की तरह खेलना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें अब खेल में निरंतररता बनाये रखनी होगी। बचे हुए मैचों को करो या मरो स्थिति समझ कर खेलना होगा। कल के मैच में हमें पूरा अंक हासिल करना होगा। टीम में काफी सुधार हुआ है जो आने वाले मैचों में दिखेगा।’’