Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. I-league : निचले पायदान पर काबिज चेन्नई और नेरोका की नजरें जीत पर

I-league : निचले पायदान पर काबिज चेन्नई और नेरोका की नजरें जीत पर

आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट तालिका में नौवें स्थान पर काबिज चेन्नई सिटी एफसी और 10वें पायदान पर काबिज नेरोका एफसी की टीमें मंगलवार को एक-दूसरे का सामना करेगी। 

Reported by: Bhasha
Published : February 08, 2021 18:06 IST
I-league : निचले पायदान पर...
Image Source : I-LEAGUE I-league : निचले पायदान पर काबिज चेन्नई और नेरोका की नजरें जीत पर

कोलकाता। आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट तालिका में नौवें स्थान पर काबिज चेन्नई सिटी एफसी और 10वें पायदान पर काबिज नेरोका एफसी की टीमें मंगलवार को यहां जब एक-दूसरे का सामना करेगी तो उनकी कोशिश जीत के साथ अपनी स्थिति बेहतर करने की होगी। चेन्नई की टीम इस मैच में जीत के साथ तालिका में शीर्ष छह में पहुंच सकती है। उसे पिछले मैच में सुदेवा दिल्ली के खिलाफ 4-0 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

IND vs ENG : अश्विन ने चेन्नई में किया ऐसा कारनामा जो पिछले 100 सालों में कोई नहीं कर सका, देखें Video

नेरोका ने अपने पिछले मुकाबले में मोहमडन एससी को गोलरहित ड्रा पर रोका था। चेन्नई के कोच सत्यसागर ने कहा, ‘‘ सुदेवा (दिल्ली एफसी) के खिलाफ अपने पिछले मैच में हमारी टीम में एकाग्रता की कमी थी। हमने अच्छी तरह से बचाव नहीं किया और हमें अपनी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपनी टीम पर भरोसा है और कल की जीत से टीम में काफी अंतर आयेगा। हम शीर्ष छह में पहुंच सकते है जिससे हमारा मनोबल बढ़ेगा।’’

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ 300वां विकेट लेते ही इशांत ने रचा इतिहास, कपिल देव के क्लब में हुए शामिल

नेरोका के कोच गिफ्ट रैखान ने कहा कि उन्हें अब हर मुकाबले को करो या मरो की तरह खेलना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें अब खेल में निरंतररता बनाये रखनी होगी। बचे हुए मैचों को करो या मरो स्थिति समझ कर खेलना होगा। कल के मैच में हमें पूरा अंक हासिल करना होगा। टीम में काफी सुधार हुआ है जो आने वाले मैचों में दिखेगा।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement