Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. स्पेनिश लीग : गिरोना ने रियल मेड्रिड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की

स्पेनिश लीग : गिरोना ने रियल मेड्रिड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की

गिरोना ने रविवार को यहां सैंटियागो बर्नबू स्टेडियम में खेले गए स्पेनिश लीग के 24वें दौर के एक रोमांचक मैच में रियल मेड्रिड को 2-1 से पराजित किया। लीग के इतिहास में पहली बार गिरोना ने रियल को उसी के घरेलू मैदान पर हराने में कामयाबी पाई है।

Reported by: IANS
Published : February 17, 2019 21:11 IST
La Liga: Sergio Ramos sees red as Girona stun Real Madrid at home
Image Source : GETTY IMAGES La Liga: Sergio Ramos sees red as Girona stun Real Madrid at home  

मेड्रिड। गिरोना ने रविवार को यहां सैंटियागो बर्नबू स्टेडियम में खेले गए स्पेनिश लीग के 24वें दौर के एक रोमांचक मैच में रियल मेड्रिड को 2-1 से पराजित किया। लीग के इतिहास में पहली बार गिरोना ने रियल को उसी के घरेलू मैदान पर हराने में कामयाबी पाई है। बीबीसी के अनुसार, मैच के 90वें मिनट में रियल के डिफेंडर और कप्तान सर्जियो रामोस को दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। यह लीग में रामोस के करियर का 25वां रेड कार्ड था। इसी के साथ वह लीग के इतिहास में किसी भी सबसे अधिक रेड कार्ड पाने वाले खिलाड़ी बन गए। 

मुकाबले का पहला हाफ पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा। 

रियल ने पहले मिनट से ही आक्रामक रुख अपनाया और गिरोना के खिलाड़ियों को परेशानी में डाले रखा। फ्रेंच स्ट्राइकर करीम बेंजेमा को गोल करने के कुछ बेहतरीन मौके मिले लेकिन वह अपनी टीम को बढ़त नहीं दिला पाए। 

ऐसे में एटलेटिको के खिलाफ हुए पिछले मैच में गोल करने वाले ब्राजील के मिडफील्डर कैसिमीरो ने रियल को बढ़त दिलाई। उन्होंने 25वें मिनट में दाईं छोर से मिले टॉनी क्रूस के क्रॉस पर हेडर के जरिए दमदार गोल करते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। 

पहले हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली रियल दूसरे हाफ में अपने दबदबे को कायम नहीं रख पाई। 

मेजबान टीम ने मिडफील्ड और डिफेंस में कई गलतियां की जिसका खामियाजा उसे 65वें मिनट में भुगता पड़ा। रामोस ने 18 गज के बॉक्स में गेंद पर हाथ लगा दिया जिसके कारण गिरोना को पेनाल्टी मिली और उन्हें मुकाबले का पहला पीला कार्ड मिला।

क्रिस्टियन स्तुआनी ने पेनाल्टी को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की और मेहमान टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। 

इसके बाद, गिरोना का खेल लगातार बेहतर होता गया जबकि मेजबान टीम जूझती नजर आई। सब्सिट्यूट के तौर पर युवा खिलाड़ी विनिसियस जूनियर ने मेहमान टीम के बॉक्स के पास हलचल जरूर मचाई लेकिन वह गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए। 

मैच के 75वें मिनट में गिरोना ने एक शानदार अटैक किया और पोरटु ने हेडर के जरिए गोल करते हुए अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। 

रियल ने वापसी की कोशिशें तेज कर दी और हाई-प्रेस फुटबाल खेली। 90वें मिनट में रामोस ने 18 गज के बॉक्स के पास से बाइसाइकिल किक मारने का प्रयास किया लेकिन रैफरी ने उसे खतरनाक करार देते हुए खिलाड़ी को दूसरा पीला कार्ड देकर मैदान से बाहर कर दिया। 

इस हार के बाद रियल 45 अंकों के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है जबकि गिरोना 27 अंकों के साथ 15वें स्थान पर बना हुआ है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement