Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. La Liga : वेलेंसिया के खिलाफ मिली जीत से बरकार है रीयाल मैड्रिड की खिताबी दावेदारी

La Liga : वेलेंसिया के खिलाफ मिली जीत से बरकार है रीयाल मैड्रिड की खिताबी दावेदारी

 रीयाल मैड्रिड ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी लेकिन उसके एक और खिलाड़ी दानी कार्वाजाल इस मैच के दौरान चोटिल हो गये। 

Edited by: Bhasha
Published : February 15, 2021 10:35 IST
La Liga, Real Madrid, Valencia, Sports
Image Source : GETTY Real Madrid

रीयाल मैड्रिड ने कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद वेलेंसिया को 2-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में खिताब की अपनी दावेदारी बरकरार रखी। रीयाल मैड्रिड ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी लेकिन उसके एक और खिलाड़ी दानी कार्वाजाल इस मैच के दौरान चोटिल हो गये। 

वह इससे पहले भी चोट के कारण सात मैचों से बाहर रहे थे। रीयाल मैड्रिड के कम से कम 10 खिलाड़ी हाल के मैचों में उपलब्ध नहीं रहे। इनमें कप्तान सर्जिया रामोस और प्लेमेकर एडेन हेजार्ड भी शामिल हैं। लेकिन इसके बावजूद जिनेदिन जिदान की कोचिंग वाली टीम ने करीम बेंजेमा और टोनी क्रूस के पहले हाफ में किये गये गोल से अपना विजय अभियान जारी रखा। 

यह भी पढ़ें- चेन्नई की पिच को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े माइकल वॉन और शेन वार्न

इस जीत से रीयाल मैड्रिड के 23 मैचों में 49 अंक हो गये हैं। अब वह शीर्ष पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड (21 मैचों में 54 अंक) से पांच अंक पीछे और बार्सिलोना (22 मैचों में 46) से तीन अंक आगे हो गया है। 

अन्य मैचों में रीयाल सोसिडाड ने अलेक्सांद्र इसाक के 30वें मिनट में किये गये गोल से गेटाफे को 1-0 से हराकर पांचवां स्थान हासिल कर लिया। रीयाल बेटिस ने विल्लारीयाल को 2-1 से जबकि ओसासुना ने लेवांटे को 1-0 से हराया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement