Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोरोना के कहर के बीच ला लीगा को मिली हरी झंड़ी, 12 जून से शुरु हो सकते हैं मैच

कोरोना के कहर के बीच ला लीगा को मिली हरी झंड़ी, 12 जून से शुरु हो सकते हैं मैच

ला लीगा ने ट्विटर पर कहा, "स्पेनिश सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश के बाद ला लीगा सहित सभी पेशेवर खेलों को आठ जून से फिर से शुरू करने को अपनी हरी झंडी दे दी है।"  

Reported by: IANS
Published : May 24, 2020 14:12 IST
La Liga gets green flag amidst Corona's havoc, matches may start from June 12
Image Source : GETTY IMAGES La Liga gets green flag amidst Corona's havoc, matches may start from June 12

मेड्रिड। स्पेनिश लीग ला लीगा अगले महीने आठ जून से शुरू होगी। लीग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। लीग के फिर से शुरू होने की आधिकारिक तारीख अभी तय नहीं हुई है। लेकिन ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा कि खेल 12 जून से शुरू हो सकता है।

ला लीगा ने ट्विटर पर कहा, "स्पेनिश सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश के बाद ला लीगा सहित सभी पेशेवर खेलों को आठ जून से फिर से शुरू करने को अपनी हरी झंडी दे दी है।"

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेबास ने कहा, " हम इस फैसले से काफी खुश हैं। क्लब, खिलाड़ी, तकनीकी अधिकारी और नेशनल स्पोटर्स काउंसिल के लिए यह एक अच्छी खबर है। लेकिन इस महामारी को रोकने के लिए यह जरूरी है कि हम स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिदेशरें का पालन करें।"

स्पेन के प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेस ने भी लीग को शुरू करने का समर्थन किया है।

ये भी पढ़ें - अनिल कुंबले ने बताया क्यों उनकी समिति ने नहीं किया लार के विकल्प पर विचार

बीबीसी ने सांचेज के हवाले से कहा, " स्पेन को जो किया जाना चाहिए था, वह उसने किया है। अब समय आ गया है कि दिन प्रति दिन गतिविधियों को शुरू किया जाए। आठ जून से ला लीगा की बहाली होगी।"

ला लीगा के क्लबों ने 18 मई से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement