Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अमेरिका में ला लीगा मैच खेलने से बार्सिलोना का इनकार

अमेरिका में ला लीगा मैच खेलने से बार्सिलोना का इनकार

स्पेनिश लीग जहां एक ओर अमेरिका में लीग के प्रचार के लिए मैचों के आयोजन पर जोर डाल रहा है, वहीं बार्सिलोना इसका समर्थन नहीं करना चाहता। 

Reported by: IANS
Published : December 11, 2018 16:34 IST
अमेरिका में ला लीगा मैच खेलने से बार्सिलोना का इनकार
Image Source : AP IMAGES अमेरिका में ला लीगा मैच खेलने से बार्सिलोना का इनकार

मेड्रिड। स्पेनिश फुटबाल लीग की अमेरिका में एक मैच खेलने की योजनाओं पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। लीग के बड़े क्लबों में से एक बार्सिलोना ने मियामी में अगले साल खेले जाने वाले स्पेनिश लीग मैच से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। स्पेनिश लीग जहां एक ओर अमेरिका में लीग के प्रचार के लिए मैचों के आयोजन पर जोर डाल रहा है, वहीं बार्सिलोना इसका समर्थन नहीं करना चाहता। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना ने गिरोना के खिलाफ मियामी में अगले साल 26 जनवरी को खेले जाने वाले स्पेनिश लीग मैच से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। बोर्ड की बैठक के बाद उसने इस मैच को नहीं खेलने का फैसला किया है। स्पेनिश लीग ने अमेरिका में लीग के प्रचार के लिए अगस्त में रेलेवंट स्पोर्ट्स कंपनी के साथ 15 साल के करार पर हस्ताक्षर किए थे। ऐसे में अगले साल जनवरी में बाíसलोना और गिरोना के बीच अमेरिका में मैच के आयोजन का फैसला लिया गया था लेकिन बार्सिलोना फुटबाल क्लब इसका समर्थन नहीं कर रहा है। 

क्लब बोर्ड के निदेशकों ने कहा कि उन्होंने अमेरिका में खेले जाने वाले स्पेनिश लीग मैच से हटने का फैसला किया है, क्योंकि अमेरिका में स्पेनिश लीग के मैच खेलने के प्रस्ताव पर पर सर्वसम्मति पर्याप्त रूप से नहीं है। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अमेरिका में स्पेनिश लीग के मैच खेलने की पहल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसमें स्पेनिश फुटबाल के खिलाड़ियों की यूनियन (एएफई) और स्पेनिश फुटबाल महासंघ (आरएफईएफ) भी शामिल है, वहीं रियल मेड्रिड ने भी इस पहल का समर्थन करने से इनकार किया है। ऐसे में बार्सिलोना की ओर से समर्थन हटने के कारण यह पहल पानी में मिलती नजर आ रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement