Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एलए गैलेक्सी स्टेडियम के बाहर लगेगा डेविड बैकहम का पुतला

एलए गैलेक्सी स्टेडियम के बाहर लगेगा डेविड बैकहम का पुतला

बीबीसी के अनुसार, 43 वर्षीय बैकहम फिलहाल, इंटर मियामी क्लब के मालिक हैं जो 2020 में लीग से जुड़ेगी। बैकहम अपने करियर में मैनेचस्टर युनाइटेड और रियल मेड्रिड जैसे शीर्ष क्लबों के लिए खेल चुके हैं। 

Reported by: IANS
Published : February 09, 2019 15:15 IST
एलए गैलेक्सी स्टेडियम के बाहर लगेगा डेविड बैकहम का पुतला
Image Source : PTI एलए गैलेक्सी स्टेडियम के बाहर लगेगा डेविड बैकहम का पुतला

लॉस एंजेलिस। अमेरिकी क्लब एलए गैलेक्सी के स्टेडियम के बाहर अगले महीने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक डेविड बैकहम के पुतले का अनावरण होगा। बैकहम 2007 में अमेरिकी क्लब से जुड़े थे और छह वर्षो तक एमएलएस में खेले। उन्होंने गैलेक्सी के साथ 2011 और 2012 में लीग का खिताब भी जीता। 

बीबीसी के अनुसार, 43 वर्षीय बैकहम फिलहाल, इंटर मियामी क्लब के मालिक हैं जो 2020 में लीग से जुड़ेगी। बैकहम अपने करियर में मैनेचस्टर युनाइटेड और रियल मेड्रिड जैसे शीर्ष क्लबों के लिए खेल चुके हैं। 

बैकहम एमएलएस के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका पुतला लगेगा। दो मार्च को शिकागो फायर के खिलाफ होने वाले गैलेक्सी के मैच से पहले डिग्निटी हेल्थ स्पोर्ट्स पार्क में पुतले का अनावरण किया जाएगा। 

इंग्लैंड के लिए बैकहम ने कुल 115 मैच खेले। 2012-13 सीजन में फुटबाल से संन्यास लेने से पहले वह कुछ समय के लिए फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए भी खेले थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement