Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. किलियन एम्बाप्पे ने किया ऐलान, अगले साल तक पीएसजी में ही रहेंगे

किलियन एम्बाप्पे ने किया ऐलान, अगले साल तक पीएसजी में ही रहेंगे

ऐसी अटकलें थी कि एम्बाप्पे को लेकर प्रीमियर लीग विजेता लिवरपूल, स्पेनिश लीग की विजेता रियल मेड्रिड ने रुचि दिखाई है।

Reported by: IANS
Published : July 22, 2020 14:33 IST
kylian mbappe announced, will remain at PSG until next year
Image Source : AP kylian mbappe announced, will remain at PSG until next year

पेरिस। फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे ने अपने भविष्य को लेकर सारी अटकलों को खारिज कर दिया है और कहा है कि वह अगले सीजन तक पीएसजी में ही रहेंगे। ऐसी अटकलें थी कि एम्बाप्पे को लेकर प्रीमियर लीग विजेता लिवरपूल, स्पेनिश लीग की विजेता रियल मेड्रिड ने रुचि दिखाई है।

एम्बाप्पे ने बेइन स्पोर्टस से कहा, "क्लब का 50वां साल क्लब, प्रशंसकों, हर किसी के लिए काफी जरूरी है। इसलिए चाहे कुछ भी हो, मैं यहां रहूंगा।"

उन्होंने कहा, "मैं टीम के साथ ट्रॉफी वापस लाने की कोशिश करूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।"

ये भी पढ़ें - कोरोना वायरस के कारण पीजीए टूर सीरीज-चाइना को किया गया रद्द

एम्बाप्पे महज 21 साल के हैं लेकिन पूरे विश्व की नजरें उनपर हैं। उन्होंने फ्रांस लीग का खिताब चार बार जीता है, एक बार मोनाको के साथ और बाकी तीसरा पीएसजी के साथ। वह 2018 में विश्व कप जीतने वाली फ्रांस टीम के सदस्य भी थे।

इस साल भी उन्होंने क्लब के लिए दमदार प्रदर्शन किया कोविड-19 के कारण हालांकि सीजन को रद्द कर दिया गया लेकिन फिर भी उन्होंने कल्ब के लिए कुल 33 मैच खेले और 30 गोल किए तथा 17 गोलों में एसिस्ट किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement