Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. प्राग टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी क्वितोवा और प्लिसकोवा, 26 से 28 मई के बीच होगा इसका आयोजन

प्राग टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी क्वितोवा और प्लिसकोवा, 26 से 28 मई के बीच होगा इसका आयोजन

क्वितोवा और प्लिस्कोवा बहनों के अलावा देश के शीर्ष-100 टेनिस स्टार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। जहां तक पुरुषों की बात है तो वर्ल्ड नंबर-65 जिरी वेस्ले इसमें हिस्सा लेंगे।

Edited by: IANS
Published on: May 11, 2020 15:42 IST
Tennis,Prague,pliskova sisters,Petra Kvitova,may,lockdown,covid-19,coronavirus- India TV Hindi
Image Source : GETTY Kvitova

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 महिला खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा और मौजूदा वर्ल्ड नंबर-3 महिला खिलाड़ी कैरोलिना प्लिस्कोवा प्राग में होने वाले टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी। यह टूर्नामेंट 26 से 28 मई के बीच चेकगणराज्य की राजधानी में खेला जाएगा जिसमें केवल देश के महिला व पुरुष टेनिस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

टूर्नामेंट के प्रवक्ता कारेल तेजकल ने एक बयान में कहा, "यह पहला टूर्नामेंट है जो चेक टेनिस संघ (सीटीएस) ने खिलाड़ियों के लिए ऐसे समय तैयार किया है जब वे महामारी के कारण बाहर सफर नहीं कर सकते।"

क्वितोवा और प्लिस्कोवा बहनों के अलावा देश के शीर्ष-100 टेनिस स्टार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। जहां तक पुरुषों की बात है तो वर्ल्ड नंबर-65 जिरी वेस्ले इसमें हिस्सा लेंगे।

मार्च में सीजन के रुकने के बाद यह टेनिस को दोबारा पटरी पर लाने का एक प्रयास है।

कोविड-19 महामारी के कारण ही साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन सितंबर तक के लिए स्थगित और तीसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन रद्द कर दिया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement