Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नोजोमी ओकुहारा से हारकर साइना नेहवाल कोरिया ओपन से बाहर

नोजोमी ओकुहारा से हारकर साइना नेहवाल कोरिया ओपन से बाहर

इस जापानी खिलाड़ी के खिलाफ साइना की यह लगातार तीसरी हार है। 

Reported by: Bhasha
Published on: September 28, 2018 19:36 IST
साइना नेहवाल- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES साइना नेहवाल

सोल: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल शुक्रवार को कोरिया ओपन विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जापान की से हारकर बाहर हो गयी। पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने चार बार मैच प्वांइंट गवां दिये, जिससे तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से लगभग एक घंटे चले रोमांचक मुकाबले में वह 21-15 15-21 20-22 से हार गयी। इस जापानी खिलाड़ी के खिलाफ साइना की यह लगातार तीसरी हार है। 

इस मैच से पहले दोनों खिलाड़िया के बीच नौ मैचों में साइना छह बार विजेता रही थी। पूर्व विश्व चैम्पियन ओकुहारा इस मैच में 3-0 की बढ़त के साथ शानदार शुरूआत की लेकिन साइना ने वापसी की और पहले ब्रेक के समय वह 10-11 से पीछे थी। ब्रेक के बाद साइना ने लगातार पांच अंक जुटाकर अपनी बढ़त को 15-12 किया, फिर पहले गेम को 21-15 अपने नाम कर लिया। 

दूसरे गेम में भी ओकुहारा ने 4-1 की बढ़त के साथ शुरूआत की लेकिन साइना ने स्कोर वापसी करते हुए स्कोर को पहले 6-6 और फिर 8-8 किया। ओकुहारा ने इसके बाद साइना को कोई मौका नहीं दिया और अपनी बढ़त को 14-9 करने के बाद 21-15 से गेम अपने नाम कर लिया। 

निर्णायक सेट में साइना ने 4-1 की बढ़त के साथ शुरूआत की लेकिन ब्रेक के समय उन्होंने 11-10 की मामूली बढ़त कायम की। ब्रेक के बाद साइना ने लगातार पांच अंक जुटाए और स्कोर 16-10 कर लिया। उन्होंने 20-16 के स्कोर साथ चार मैच प्वाइंट भी हासिल किये लेकिन जापान की खिलाड़ी ने दबाव में लगातार छह अंक बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। 

साइना इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंची है। उन्होंने इस साल एकमात्र खिताबी जीत राष्ट्रमंडल खेलों में फाइनल में दर्ज की। उन्होंने 18वें एशियाई खेलों में कांस्य पदक हासिल किया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement