Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. TRAU FC के लिए अपने 'चैम्पियन लक' पर भरोसा कर रहे हैं खोमरोन तुर्सनोव

TRAU FC के लिए अपने 'चैम्पियन लक' पर भरोसा कर रहे हैं खोमरोन तुर्सनोव

तुर्सनोव ने अपने देश में शुरुआती दो सीजन में खिताब जीता है और इसके बाद बीते सीजन में मोहन बागान के लिए खेलते हुए उन्होंने आई-लीग खिताब जीता है।

Reported by: IANS
Published : November 22, 2020 9:05 IST
Komron Tursunov is relying on his 'Champion Luck' for TRAU FC
Image Source : TWITTER/@KOMRON_TURSUNOV Komron Tursunov is relying on his 'Champion Luck' for TRAU FC

मुंबई। तरू एफसी के लिए खेलने वाले ताजिकिस्तानी विंगर खोमरोन तुर्सनोव आई-लीग के आगामी सीजन में अपनी टीम की खिताबी जीत की सम्भावनाओं के लिहाज से अपने 'चैम्पियन लक' पर भरोसा कर रहे हैं। आई-लीग का आयोजन इस साल 9 जनवरी से होना है और इस साल इसके सभी मैच कोलकाता में खेले जाने हैं।

तुर्सनोव ने अपने देश में शुरुआती दो सीजन में खिताब जीता है और इसके बाद बीते सीजन में मोहन बागान के लिए खेलते हुए उन्होंने आई-लीग खिताब जीता है। इस तरह वह लगातार तीन सीजन से खिताब जीत रहे हैं और इसी कारण वह खुद को तरु एफसी के लिए भी लकी मानते हैं।

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले जिम में पसीना बहाते हुए दिखे विराट कोहली, शेयर की यह तस्वीरें

तुर्सनोव ने आई-लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि मेरा चैम्पियंस लक शायद मेरी टीम के काम आए। मैं अपनी टीम के लिए नए सीजन में लकी चार्म हो सकता हूं।

तुर्सनोव ने दो साल तक ताजिकिस्तान के क्लब इस्तीकलोल के लिए खेलने के बाद भारत का रुख किया था।

तरू एफसी इस साल दूसरी बार आई-लीग में हिस्सा ले रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement