नयी दिल्ली: बाक्सिंग इंडिया द्वारा गुवाहाटी में तीन अक्तूबर को आमसभा की बैठक बुलाये जाने के मद्देनजर एआईबीए की तदर्थ समिति के अध्यक्ष किशन नरसी ने ईमेल के जरिये दोहराया है कि बाक्सिंग इंडिया अभी भी अस्थायी रूप से निलंबित है। नरसी ने एआईबीए के पक्ष को दोहराया है जिससे बाक्सिंग इंडिया की एजीएम और उसके द्वारा आयोजित सभी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप अवैध हो जायेंगी ।
एआईबीए के कानून विभाग ने नरसी से ईमेल के जरिये पूछा था कि मेरेन पाल और अन्य क्या एजीएम बुला सकते हैं और राष्ट्रीय टूर्नामेंटों का आयोजन कर सकते हैं जबकि बाक्सिंग इंडिया निलंबित है । नरसी ने जवाब में कहा , भारतीय मुक्केबाजी समुदाय से जुड़े सभी पक्षों को सूचित किया जाता है कि एआईबीए को बाक्सिंग इंडिया ने अस्थायी रूप से निलंबित किया हुआ है और नये सिरे से चुनाव कराने के लिये संबंधित पक्षों की बैठक बुलाने के लिये तदर्थ समिति को निर्देश दिये हैं ।
उन्होंने कहा, एआईबीए तदर्थ समिति अगले दो सप्ताह में बैठक करेगी और भारतीय मुक्केबाजी जगत को आगे की कार्रवाई के बारे में अवगत कराया जायेगा। भारतीय मुक्केबाजों ने हाल ही में बैंकाक में एशियाई चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वे सभी एआईबीए के झंडे तले खेले थे। दोहा में विश्व चैम्पियनशिप में भी ऐसा ही होगा ।