Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. टेनिस: किकि बेर्टेस ने जीती सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज ट्रॉफी

टेनिस: किकि बेर्टेस ने जीती सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज ट्रॉफी

किकि ने वेकिक को 7-6 (7-2), 6-4 से मात देकर अपने करियर का आठवां खिताब जीता।

Reported by: IANS
Published : February 04, 2019 16:32 IST
टेनिस:  किकि बेर्टेस...
टेनिस:  किकि बेर्टेस ने जीती सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज ट्रॉफी

सेंट पीटर्सबर्ग: दूसरी सीड नीदरलैंड की किकि बेर्टेस ने क्रोएशिया की डोना वेकिक को फाइनल में मात देकर सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। किकि ने वेकिक को 7-6 (7-2), 6-4 से मात देकर अपने करियर का आठवां खिताब जीता।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, किकि बेर्टेस ने कहा, "मेरे कोच राएमोन स्लुटर ने मुझसे कहा था कि मैं सही खेल रही हूं और मुझे अपने शॉट्स को इसी तरह से खेलने की जरूरत है।"

आठवीं सीड वेकिक ने अहम सेट प्वाइंट गंवाया जिसने इस मैच का रुख बदल दिया। यह मैच एक घंटे 43 मिनट तक चला।

क्वार्टर फाइनल में पेट्रा क्वितोवा को मात देने वाली क्रोएशियाई खिलाड़ी पहले सेट में 5-2 से आगे थीं, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाईं।

किकि ने दूसरे सेट में 2-1 की बढ़त ले ली थी लेकिन वेकिक ने स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया। किकी ने हालांकि इस बार भी अहम समय पर अहम अंक लेते हुए सेट के साथ खिताब भी अपने नाम किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail