जकार्ता: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को हराकर इंडोनेशियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व की 22वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने सोन को रोमांचक मुकाबले में 21-15, 14-21, 24-22 से मात दी।
श्रीकांत के लिए पहला गेम आसान रहा। उन्होंने सोन पर 21-15 से जीत हासिल की। इस गेम में सोन सिर्फ एक ही जगह भारतीय खिलाड़ी पर हावी हो सके, एक समय वह 6-11 से पीछे रहने के बाद 10-12 से श्रीकांत के करीब आ गए थे। लेकिन वह श्रीकांत को पीछे नहीं कर पाए। दूसरे गेम में सोन ने 4-6 से पिछड़ने के बाद वापसी की और फिर 21-14 से गेम जीत ले गए।
किदाम्बी श्रीकांत और सोन वान हो। (Getty Images)
अंतिम और निर्णायक गेम में बेहद कड़ा रहा। दोनों खिलाड़ी किसी भी तरह से हार मानने के मूड में नहीं थे। सोन ने श्रीकांत पर 13-10 की बढ़त ले रखी थी। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने संघर्ष जारी रखा और 14-14 से स्कोर बराबर कर लिया और फिर एक अंक की बढ़त भी ले ली। सोन ने हार नहीं मानी और लगातार संघर्ष करते रहे। स्कोर 20-20 से बराबर था। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अहम समय अपने शॉट पर नियंत्रण बनाए रखते हैं 24-22 से यह गेम जीत फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में उनका सामना जापान के काजूमासा साकाई से होगा जिन्होंने भारत के ही एच.एस. प्रणॉय को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है।