Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. VIDEO: जब 'केन' ने 'अंडरटेकर' को जिंदा जलाया

VIDEO: जब 'केन' ने 'अंडरटेकर' को जिंदा जलाया

नई दिल्ली: दुनिया के खतरनाक खेलों में शीर्ष पर आने वाला खेल WWE के सुपर स्टार एवं 'डेथ मैन' के नाम से जाने-जाने वाले अंडरटेकर को उनके भाई 'केन' ने एक फाइट के दौरान ताबूत

India TV Sports Desk
Updated : September 04, 2015 16:24 IST
VIDEO: जब 'केन' ने...
VIDEO: जब 'केन' ने अंडरटेकर को जिंदा जला दिया

नई दिल्ली: दुनिया के खतरनाक खेलों में शीर्ष पर आने वाला खेल WWE के सुपर स्टार एवं 'डेथ मैन' के नाम से जाने-जाने वाले अंडरटेकर को उनके भाई 'केन' ने एक फाइट के दौरान ताबूत में डालकर जिंदा जला दिया था। WWE के द्वारा यूट्यूब पर साझा किए गए इस वीडियो में आप देखेंगे की जिस वक्त यह घटना हुई थी उस वक्त fight अंडरटेकर और 'शॉन माइकल' के बीच चल रही थी। अंडरटेकर जीत के कगार पर थे। अचानक ट्रिपल H कई लोगोें के साथ रिंग में अंडरटेकर पर हमला बोल देते हैं, जिससे अंडरटेकर कमजोर पड़ जाते हैं। तभी KANE भी रिंग की ओर आते दिखाई देते हैं। उनके रिंग में घुसते ही सभी रिंग से बाहर की भाग खड़े होते हैं। केन गुस्से में आकर अंडरटेकर पर ही हमला बोल देते हैं। फिर गुस्से में बेकाबू होकर केन ऐसा कदम उठाते हैं कि जिसे देख सबके रोंगटे खड़े हो जाए। काफी दिनों तक वापसी न करने से लोगों के दिलो दिमाग में यह बात बैठ गई थी कि अब अंडरटेकर नहीं रहे। हालांकि अंडरटेकर ने बाद में एक नए अवतार के रूप में वापसी की थी। इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह केन ने अडंरटेकर को ताबूत में डालकर पहले ताबूत पर बुरी तरह हथौड़े से मारा फिर उसमें आग लगा दी।

अगली स्लाइड में देखें वी़डियो जिसमें केन ने अंडरटेकर को जिंदा जला दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement