Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कर्बर, बार्टी, सबालेंका और पिलिसकोवा ने विंबलडन के सेमीफाइनल में बनाई जगह

कर्बर, बार्टी, सबालेंका और पिलिसकोवा ने विंबलडन के सेमीफाइनल में बनाई जगह

जर्मनी की 25वीं वरीयता प्राप्त कर्बर ने 19वीं वरीय कारोलिना मुचोवा की गलतियों का फायदा उठाकर 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की। कर्बर ने यहां 2018 में खिताब जीता था। 

Edited by: Bhasha
Published on: July 06, 2021 23:01 IST
Kerber, Barty, Sabalenka, Piliskova, - India TV Hindi
Image Source : GETTY Wimbledon

पूर्व चैंपियन एंजिलक कर्बर ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके मंगलवार को यहां चौथी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि ऐश बार्टी, आर्यना सबालेंका और कारोलिना पिलिसकोवा पहली बार इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने में सफल रही।

जर्मनी की 25वीं वरीयता प्राप्त कर्बर ने 19वीं वरीय कारोलिना मुचोवा की गलतियों का फायदा उठाकर 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की। कर्बर ने यहां 2018 में खिताब जीता था। उन्होंने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में बाहर हो जाने के बाद विंबलडन में शानदार वापसी की। उनका सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलियाई बार्टी से होगा जिन्होंने हमवतन अलिजा टोमलानोविच को आसानी से 6-1, 6-3 से हराया।

किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता में अपना पहला क्वार्टर फाइनल खेल रही सबालेंका ने आक्रामक रवैया अपनाया और ट्यूनीशिया की 21वीं वरीय ओंस जाबेर को 6-4, 6-3 से पराजित किया। सेमीफाइनल में उनका सामना आठवीं वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा से होगा जिन्होंने गैरवरीयता प्राप्त स्विस खिलाड़ी विकटोरिया गोलुबिच को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।

यह तीसरा अवसर है जबकि चेक गणराज्य की पिलिसकोवा ने किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के अंतिम चार में प्रवेश किया। इससे पहले वह 2017 में फ्रेंच ओपन और 2019 में आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी। इस बीच पुरुष वर्ग में पोलैंड के 14वीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हरकाज ने दूसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को पांच सेट तक चले मुकाबले में पराजित करके पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यह मैच सोमवार को बारिश के कारण चौथे सेट में रोकना पड़ा था।

हरकाज ने हालांकि चौथा और पांचवां सेट अपने नाम करके इस मैच में 2-6, 7-6 (2), 3-6, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की। हरकाज ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के अंतिम आठ में जगह बनायी। वह इस साल पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाले पांचवें पुरुष खिलाड़ी हैं। हरकाज का अगला मुकाबला बुधवार को अपने आदर्श रोजर फेडरर से होगा।

पुरुष वर्ग में हरकाज के अलावा जिन खिलाड़ियों ने पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया उनमें कनाडा के डेनिस शापोवालोव, इटली के मैटियो बेरेटिनी, हंगरी के मार्टन फुकसोविच और रूस के कारेन खाचनोव शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement