Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जब विश्व चैम्पियनशिप से पहले ही घायल हुए केन्याई एथलीट

जब विश्व चैम्पियनशिप से पहले ही घायल हुए केन्याई एथलीट

इस वर्ष आयोजित होने वाली लंदन में एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप की शुरुआत से पहले ही केन्या के एथलीट चोटों का सामना कर रहे हैं। बताया जा रहा कि केन्या के घायल एथलीटों की सूची में ओलम्पिक एथलेटिक्स चैम्पियन..

IANS
Updated : June 24, 2017 13:59 IST
kenya
kenya

नई दिल्ली: इस वर्ष आयोजित होने वाली लंदन में एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप की शुरुआत से पहले ही केन्या के एथलीट चोटों का सामना कर रहे हैं। बताया जा रहा कि केन्या के घायल एथलीटों की सूची में ओलम्पिक एथलेटिक्स चैम्पियन एजीकेइल केम्बोई, डेविड रुडिशा और रजत पदक विजेता बोनेफेस मउचेरू शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस टूर्नामेंट की शुरुआत में केवल एक महीने का समय ही बचा है। मुख्य कोच जुलियस किरवा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि जब तक एथलीटों की फिटनेस स्पष्ट नहीं हो जाती, उनके नामों को केन्या टीम में शामिल करने का कोई आधार नहीं होगा। (विराट कोहली ने आख़िर अनिल कुंबले के इस्तीफ़े पर खोला मुंह, दिया करारा जवाब)

केन्या टीम का चयन इस सप्ताह के अंत में होना है। किरवा ने कहा, "मुझे जानकारी मिली कि केम्बोई, रुडिशा और मउचेरू चोटिल हैं। इसमें बेट्सी साइना का नाम भी है। वह चोट से उबर रही हैं। ट्रायल के दौरान ही इन खिलाड़ियों को सूची में बरकरार रखने पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि, अभी यह नजर आ रहा है कि ये एथलीट प्रशिक्षण कर रहे हैं और अच्छी फॉर्म में हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement