Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ऑनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप से कोरोना राहत फंड जुटाएगी कर्नाटक सरकार

ऑनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप से कोरोना राहत फंड जुटाएगी कर्नाटक सरकार

कर्नाटक सरकार का युवा अधिकारिता एवं खेल विभाग कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए धनराशि जुटाने के इरादे से दो और तीन मई को आनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।

Reported by: Bhasha
Published on: April 27, 2020 16:52 IST
Chess - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Chess 

बेंगलुरू|| कर्नाटक सरकार का युवा अधिकारिता एवं खेल विभाग कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए धनराशि जुटाने के इरादे से दो और तीन मई को आनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस टूर्नामेंट का आयोजन यूनाईटेड कर्नाटक शतरंज संघ और बेंगलुरू स्थित मोबाइल गेमिंग कंपनी मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) के सहयोग से किया जाएगा।

इस टूर्नामेंट का आयोजन एमपीएल ऐप पर किया जाएगा और इस टूर्नामेंट से होने वाली पूरी कमाई कर्नाटक मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की जाएगी। युवा अधिकारिता एवं खेल मंत्री सीटी रवि ने कहा, ‘‘मैं देश के शतरंज खिलाड़ियों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और खुले दिल से योगदान दें और साथ ही सोचने और रणनीति बनाने के लिए खुद को चुनौती दें और कोविड-19 को हराएं। कोरोना वायरस से एक साथ मिलकर लड़ें। ’’

ये भी पढ़े : कभी खुद जूते पर एडिडास लिखा था, अब वे मेरे नाम के साथ जूता बनाते है: हिमा दास

इस टूर्नामेंट में भारत में रहने वाले सभी लोग हिस्सा ले सकते हैं और इसका प्रवेश शुल्क 50 रुपये है। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 10 लाख रुपये है जिसमें से विजेता को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। विज्ञप्ति के अनुसार एमपीएल ऐप पर टूर्नामेंट के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। भाषा सुधीर मोना मोना 2704 1632 बेंगलुरू नननन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement