Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल

दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल

ज्वाला और विष्णु की शादी एक निजी समारोह में हुआ। तेलंगाना के आबकारी मंत्री विवाह में जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे लोगों में शामिल थे। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 22, 2021 22:44 IST
Jwala Gutta, Vishnu Vishal, Sports
Image Source : TWITTER/@CINEMAPETTAI Jwala Gutta vs Vishnu Vishal

जानी मानी युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और क्रिकेटर से अभिनेता बने विष्णु विशाल ने गुरुवार को शादी रचाई। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। ज्वाला की और विष्णु की शादी एक निजी समारोह में हुआ। तेलंगाना के आबकारी मंत्री विवाह में जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे लोगों में शामिल थे। 

ज्वाला और विशाल ने हाल में सोशल मीडिया पर विवाह करने की घोषणा की थी। ज्वाला और विशाल के शादी से पहले के समारोह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर दिखी थी। विशाल तमिलनाडु क्रिकेट संघ की लीग के कुछ मैचों में खेले थे लेकिन पैर में चोट के कारण उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया।

36 साल के विष्णु ने इसके बाद तमिल फिल्मों में अभिनय किया और कुछ फिल्में बनाई भी। ज्वाला ने इससे पहले साथी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद के साथ शादी की थी।

विशाल भी इससे पहले शादी कर चुके हैं और पहली शादी से उनका एक बेटा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement