Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रोनाल्डो के गोल के दम पर यूवेंटस ने सैंपडोरिया को हराया, दो मैच बाकी रहते किया सिरी ए खिताब पर कब्जा

रोनाल्डो के गोल के दम पर यूवेंटस ने सैंपडोरिया को हराया, दो मैच बाकी रहते किया सिरी ए खिताब पर कब्जा

रोनाल्डो ने मध्यांतर से ठीक पहले यूवेंटस का खाता खोला जबकि बेर्नार्डेस्की ने मैच के 67वें मिनट में टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।   

Reported by: Bhasha
Published : July 27, 2020 14:38 IST
Juventus defeated Sampdoria on the basis of Ronaldo's goal, with two matches remaining to capture th
Image Source : GETTY IMAGES Juventus defeated Sampdoria on the basis of Ronaldo's goal, with two matches remaining to capture the Serie A title

रोम। करिश्माई फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और फेडरिको बेर्नार्डेस्की के गोल के दम पर यूवेंटस ने रविवार को सैंपडोरिया के खिलाफ 2-0 की जीत के साथ लगातार नौवीं बार सिरी ए (इटली की शीर्ष घरेलू लीग) खिताब अपने नाम कर लिया। 

रोनाल्डो ने मध्यांतर से ठीक पहले यूवेंटस का खाता खोला जबकि बेर्नार्डेस्की ने मैच के 67वें मिनट में टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। 

टीम को अभी हालांकि दो और मैच खेलने है और रिकार्ड नौवां खिताब सुनिश्चित करने में पांच बार के बेलोन डिओर विजेता रोनाल्डो ने अहम भूमिका निभाई। 

उन्होंने इस सत्र में यूवेंटस के लिए 31 मैचों में 31 गोल दागकर रिकॉर्ड की बराबरी की। यह रिकॉर्ड फेलिस बोरेल के नाम है जिन्होंने 1933-34 सत्र में 31 गोल किये थे। 

कोरोना वायरस के कारण स्थगित लीग के फिर से शुरु होने के बाद रोनाल्डो ने यूरोप की शीर्ष पांच लीग में सबसे ज्यादा 10 गोल किये हैं। मैनचेस्टर सिटी के रहीम स्टर्लिंग और बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवांडोवस्की के नाम नौ-नौ गोल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement